नई दिल्ली. सरकार रेलवे में मिलने वाली छूट के लिए आधार या
यूनिक आइडेंटिफिकेशन (UID) कार्ड को अनिवार्य बनाने पर विचार कर रही है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली 1 फरवरी को बजट में यह एलान कर सकते हैं।
- भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र से न तो विचलित हो , न तो...........S K Pathak
- अब बदलते राजनैतिक परिवेश पर एक बार फिर से चिंतन करने का समय
- जो भी मिलेेगा कोर्ट से मिलेगा बस 22feb की सुनवाई पर ध्यान दो
- चुनावी मौसम : भाजपा अध्यक्ष का मत , शिक्षा मित्रों को मुक्त किया जाएगा न्यायिक प्रक्रिया से : हिमांशु राणा
50 से ज्यादा कैटेगरी में है छूट
- रेलवे 50 से ज्यादा कैटेगरी के पैसेंजर्स को छूट देता है।
-
इनमें बुजुर्ग, विद्यार्थी, रिसर्च स्टूडेंट, शिक्षक, डॉक्टर, नर्स,
मरीज, खिलाड़ी, बेरोजगार युवा, अर्जुन पुरस्कार विजेता आदि शामिल हैं।
- अभी बुजुर्गों को मिल रही छूट में आधार अनिवार्य करने का रेलवे पायलट प्रोजेक्ट चला रहा है।
2015-16 में दी 1600 करोड़ की छूट
-
रेलवे ने वित्त वर्ष 2015-16 में कुल 1,600 करोड़ रुपए के रियायती टिकट
दिए। इसका सबसे बड़ा हिस्सा बुजुर्गों को दी गई छूट में गया।
-
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब 100 करोड़ आधार कार्ड्स वितरित किए जा चुके
हैं। यानी, देश की बड़ी आबादी को आधार नंबर जारी कर दिए गए हैं।
आम बजट के साथ आएगा रेल बजट
- रेल बजट की 92 साल पुरानी परंपरा को तोड़ कर इस बार इसे आम बजट में ही मिलाया जा रहा है।
-
सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्री अरुण जेटली 1 फरवरी को बजट पेश करेंगे,
जिसमें भारतीय रेल के प्रोग्राम और स्कीम्स का एलान कर सकते हैं। इसमें
रेलवे के कुछ पेज शामिल हो सकते हैं।
- भारतीय रेल प्रमुख मार्गों पर ट्रेनों की रफ्तार 160 किलोमीटर तक बढ़ाने के उपाय करने में लगी है।
- सूत्रों के अनुसार, सोशल और पब्लिक सर्विस पर खर्च का वहन करती रहेगी।
- भाजपा अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश में केवल शिक्षामित्र ही दिखाई दिये हैं ? : Ganesh Dixit
- शिक्षा मित्रों के सम्बन्ध में BJP manifesto को गलत तरह से पेश कर भ्रम फैलाया जा रहा है
- Breaking : BJP को शिक्षा मित्रों का पक्ष लेना पड़ सकता है भारी, लाखों B Ed बेरोजगार परिवार सहित कर सकते हैं BSP के पक्ष में मतदान
- Big Breaking News : सरकार बनते ही शिक्षामित्रों की नौकरी पक्की : भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह
- ब्रेकिंग न्यूज : BJP ने किया शिक्षामित्रों की पक्की नौकरी का वादा : अमित शाह ( राष्ट्रीय अध्यक्ष)
- UPTET: टीईटी अभ्यर्थियों की जीत संघर्षों की देन, सुप्रीमकोर्ट में मजबूत पैरवी की बनी रणनीति
- 22 feb की सुनवाई हेतु ह्रदय से अचयनितो का साथ दे : टीईटी सुप्रीम कोर्ट याचिकाकर्ता समूह
- अब वक्त आ गया है जब आपको गत पाँच वर्षों के सितम और जुल्मों का हिसाब-किताब पूरा करना है ? : गणेश दीक्षित
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات