Important Posts

प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर गिरी गाज

इलाहाबाद : विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम और वीवी पैट मशीन के लिए चल रहे प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहना कई पीठासीन और मतदान अधिकारियों को महंगा पड़ गया।
मुख्य विकास अधिकारी और प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकते हुए इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है। 1कचहरी रोड स्थित मैरी लूकस स्कूल में चार फरवरी से पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण चल रहा है। यहां पर दो पालियों में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे और दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक अधिकारियों को ईवीएम और वीवी पैट मशीन के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण एडीएम फाइनेंस दया शंकर पांडेय की अध्यक्षता में चल रहा है। मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनों द्वारा 24 कक्षों में मशीनों के प्रयोग के संबंध में बिंदुवार ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें उनकी शंका का समाधान भी किया जा रहा है। कार्मिकों के समक्ष पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन भी कराया जा रहा है। रविवार को प्रशिक्षण के दौरान 33 पीठासीन और 43 मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। सीडीओ आंद्रा वामसी ने इनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। प्रशिक्षण के दौरान सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक विजय कुमार और सहायक निर्वाचन अधिकारी दिनेश चंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।1शिकायत को नंबर जारी : सोरांव विधानसभा क्षेत्र से संबंधित कोई भी शिकायत सामान्य प्रेक्षक ब्रिटिश चंद्र बर्मन से की जा सकती है। छह से 22 फरवरी तक सुबह नौ से 10 बजे के बीच उनके मोबाइल नंबर 9918921151 पर दर्ज कराई जा सकती है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news