Important Posts

नई पेंशन योजना को होगा शिक्षकों का पंजीकरण, वेतन से शीघ्र शुरू हो जाएगी नई योजना की कटौती

चन्दौसी : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को नई पेंशन योजना से जोड़ने की शुरू हो गई है। इस संबंध में वित्त नियंत्रक ने लेखाधिकारी को आदेश जारी किए हैं। निर्देशों में उन्होंने कहा है कि नई पेंशन योजना में शामिल होने के लिए शिक्षकों का पंजीकरण कराया जाएगा।
एक अप्रैल 2005 व इससे बाद की नियुक्ति वाले बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को नई पेंशन योजना में शामिल किया जाएगा। इस योजना के लागू होने पर रोक लगाने के लिए शिक्षकों ने काफी धरना प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बाद भी कामयाबी नहीं मिली थी। शिक्षकों का कहना था कि इस योजना के लागू होने से काफी नुकसान है। नई पेंशन योजना को लागू करने के लिए शासन द्वारा शुरूआत कर दी गई है। वित्त नियंत्रक मणिशंकर पांडेय ने दस फरवरी को लेखाधिकारी को आदेश जारी किए हैं, जिनमें उन्होंने कहा कि पंजीकरण कराने के लिए शिक्षकों से प्रपत्र भरवाया जाए, ताकि उनका पंजीकरण शीघ्रता के साथ हो सके। पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन होने के बाद उनके वेतन से नई पेंशन योजना के तहत कटौती शुरू हो जाएगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news