22 फरबरी : सुनवाई दीपक मिश्रा जी की कोर्ट में 10:30 बजे से शाम को 4 बजे तक : मयंक तिवारी

नमस्कार दोस्तों, आप सभी को विदित है कि 22 फरबरी 2017 दिन बुधवार को अपनी सुनवाई माननीय सर्वोच्य न्यायालय में न्यायधीश दीपक मिश्रा जी की कोर्ट में होना सुनिश्चित हुई है। उस दिन कोर्ट 10:30बजे से शाम को 4 बजे तक सिर्फ हमारे मामले पर ही सुनवाई करेगी।
अतः सुनवाई में प्रारम्भ से लेकर आज तक के सभी विषयों, आदेशों, नियमावलियों, अनुच्छेदों, कानूनों, आदि पर आधारित होनी है। उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन एक्ट1972 से लेकर 17नवम्बर2016 को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई तक व् 1 दिसम्बर2016 को हाइकोर्ट से आये मुख्य न्यायधीश के आदेश आदि सभी घटनाक्रम को समेटे हुए 30 पेज इस पोस्ट के साथ संलग्न है। कितनी नियमावली बनी, कितने संशोधन हुए, कितनी सुनवाई हुई, कितने आदेश हुए आदि सभी को क्रमशः रखने का प्रयास किया गया है।
जो साथी कोर्ट में पैरवी कर रहे है उनसे भी निवेदन है कि एक बार अवश्य देख लें। मेरा निवेदन है कि जो भी सीनियर एडवोकेट कोर्ट रूम में जाये वो पूरी तैयारी के साथ जाये और अपना पक्ष वहां मजबूती से प्रस्तुत करें शेष न्यायपालिका और परमसत्ता पर छोड़ दें। अंततः आप सफल अवश्य होंगे।
इन्ही शुभ कामनाओं के साथ
आपका मयंक तिवारी
बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines