UPTET और शिक्षामित्र केस में त्वरित न्याय हेतु अति संगठन अतिशीघ्र बेंच का गठन कराये एवं नजदीक की तारीख निश्चित करवाये या अर्जेंसी डेट लगवाये

जितने भी टेट लीडर्स है सभी दिल्ली में जमे रहे सब से पहले आज सीजेआई से सम्पर्क करें तथा त्वरित न्याय हेतु अति सीघ्र बेंच का गठन कराये एवं नजदीक की तारीख निश्चित करवाये या अर्जेंसी डेट लगवाये अब यह संघर्ष मान सम्मान तथा जीवन मरण का हो गया है
इसके लिए अबिलम्ब महामहिम राष्ट्रपति से गुहार लगाये की उक्त मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय अति सीघ्र न्याय करे तथा इसके उपरांत आप लोग अपने बनाये हुए सभी याचियों को जंतर मंतर पर बुला कर आमरण अनसन करें एक बात का विशेष ध्यान देना है कि अब सभी टेट लीडर्स एक हो जाओ तथा किसी ईमानदार छवि के लीडर को प्रदेश का नेता चुने जो की अचयनित हो उसके नाम एकाउंट खोला जाये तथा चंदा एकत्रित करके राम जेठ मालानी के टक्कर का अधिवक्ता हायर किया जाये हमारे पास 10 ऐसे लोग है जोकि हमारी बातों पर अमल करने पर हर प्रकार से सहयोग देने को तैयार है किंतु शर्त यह है कि अधिवक्ता राम जेठ मालानी के टक्कर का हो यदि हमारी बात पर अमल नही किया और एक न हुए तो हम याचियों को आजीवन पछताना पड़ेगा तथा आने वाला समय टेट लीडर्स को माफ़ नहीँ करेगा जय माता दी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines