Important Posts

Advertisement

क्या हुआ कल भाजपा की जौनपुर की रैली में ?

क्या हुआ कल भाजपा की जौनपुर की रैली में? बड़े जोर शोर से प्रचार किया जा रहा था कि टेट याचियों का मुद्दा मंच से उठेगा। रैली में कई जनपदों से याची गए थे।
और ये दावा किया जा रहा था कि टेट नेताओं को भाजपा हाईकमान से वीवीआईपी पास की व्यवस्था की गयी है और अपना मामला मोदी जी को ब्रीफ करा दिया गया है मोदीजी मंच से याचियों की नियुक्ति की घोषणा करेंगे। हम लोग शाम तक टीवी देखते रहे ना तो मंच से कोई याचियों के फेवर में बोला और ना ही बेरोजगारों के। जबकि शिक्षामित्र वाराणसी में मोदीजी की रैली में जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं को ज्ञापन तक दे आएं थे।
ये सब वास्तविकता है या 12 लाख के वकील की तरह फर्जीवाड़ा? गणेश दीक्षित से लेकर पाठक तक की फेसबुक टाइमलाइन से भी जौनपुर की रैली में याचियों के जाने के लिए प्रचार प्रसार करके आह्वान किया गया था।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news