Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रदेश के सभी 15000 और 16448 शिक्षकों के लिए सुझाव/आग्रह/निर्देश

प्रदेश के सभी 15000 & 16448 शिक्षकों के लिए सुझाव/आग्रह/निर्देश :-कल अवकाश रहेगा और आप सभी कल अपने-अपने जनपद/ग्रुप में लोगों को एकेडमिक संशोधन पर हुई भर्तियों को सुरक्षित करने के लिए सभी शिक्षकों को जागरूक करें और यथासंभव जल्द से जल्द एक जरुरी मीटिंग करें।

2013 से जब से फुल बेंच ने टेट वेटेज की आधार शिला रखी उसके बाद 72825 में 15&16 रद्द हुआ है तब से हाई कोर्ट से लेके सुप्रीम कोर्ट तक अब तक सभी अकैडमिक वाले सिर्फ खुद को बचाते हुए मुद्रा में देखे
गए हैं जिसमे हम सब शामिल हैं । 2014 से अकैडमिक सुप्रीम कोर्ट में मरण शैय्या पे पड़ा हुआ है जिसे हर सुनवाई में ग्लूकोस दिया जा रहा है । लेकिन अब जज साब ने साफ़ कर दिया है कि अब हम ग्लूकोस नहीं देंगे सीधे ऑपरेशन करेंगे जिसकी डेट 26/04/2017 रखी है । 26 तारीख अब बहुत दिन दूर नहीं है । 11/04/2017 को कोर्ट नं 13 में ज्यादा केस नहीं थे 15 min में नं आ गया । ऐसा ही 26 को होगा अब मामला सुनने के लिए नहीं बल्कि फाइनल करने के लिए सुना जायेगा ।

मीटिंग का मुख्य बिंदु निम्न हो सकते हैं :-
☑अपने मामले की देश के टॉप टेन या टॉप 15 वरिष्ठ अधिवक्ताओं से पैरवी हेतु फण्ड कलेक्शन,
☑ जनपद स्तर और ब्लॉकवाइज जिम्मेदार प्रभारियों की टीम का गठन, जहाँ पहले से गठन हो चुका है उन्हें पुनः जागृत करें।
☑न्यूनतम सहयोग राशि का निर्धारण ( जो जनपद में सभी को देय हो चाहे , इसमें कोई बहाना नहीं चलेगा),
☑ सभी प्रभारियों को चुने हुए शिक्षकों की सूची तय करना जिनसे फण्ड कलेक्शन करने की जिम्मेदारी उन्हें जी जायेगी।
☑ जनपद के सभी 15000 और 16448 शिक्षकों को व्हाट्सअप ग्रुप से जोड़ना।
☑ 20 अप्रैल तक हर हाल में एकमुश्त सहयोग राशि सुनिश्चित की जाये और अपनी टीम को सहयोगराशि भेज दें।।
☑ जिलास्तर पर सबको अगली 2 सुनवाई तक यूनिटी बनाकर एक मजबूत इकाई की तरह काम करना है।
उपरोक्त बिंदुओं के अलावा अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हो सकती है।
☑ तत्काल सक्रिय साथी आपस में बात कर मीटिंग का वेन्यू और समय तय करके सभी को सूचना भेजें। सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक सक्रियता दिखनी चाहिए। तभी माहौल बनेगा। हम अपने जनपद श्रावस्ती में रविवार को मीटिंग करेंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts