Important Posts

शिक्षिका पर कार्रवाई मामले में शिक्षक संगठन खफा

इलाहाबाद : लखीमपुर जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली को लेकर शिक्षक संगठनों में नाराजगी है। बीएसए लखीमपुर खीरी संजय शुक्ला ने एक प्राथमिक स्कूल के निरीक्षण में बच्चे को स्तनपान करा रही शिक्षिका का फोटो सोशल मीडिया पर जारी किया।
उसके बाद शिक्षिका पर कक्षा में सोने का आरोप लगाकर उसे निलंबित कर दिया। इस प्रकरण पर शिक्षक संगठनों के खफा होने पर बीएसए ने शिक्षिका को बहाल कर दिया और बीएसए कार्यालय के लिपिक ने लिखित माफी मांगी है। इसके बाद भी शिक्षक शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के प्रदेश प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी देश दीपक पांडेय ने कहा है कि यदि शिक्षिका सो रही थी तो उसका फोटो क्यों खींचा गया। यदि साक्ष्य जुटाने के लिए ऐसा किया गया तो उसे सार्वजनिक क्यों किया? इस कृत्य को वायरल करने वाले के खिलाफ शिक्षामंत्री से कार्रवाई की मांग की गई है। ऐसे ही दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने भी इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news