Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

26 अप्रैल के महत्वपूर्ण तारीख को देखते हुए अधिवक्ता पैनल , पैसो की कमी से कोई भी अधिवक्ता ड्राप नही होगा

आज 2011 से कई टीमों में लड़ रहे साथियो को एक जुट देखकर दिल खुश हो गया।बड़े भाइयों(सदानन्द जी,अवनीश यादव जी आदि लोगो की) मुहिम रंग लायी।प्रदेश के लगभग हर जिले से उपस्थिति बनी,यही मीटिंग का उद्देश्य था और वो सफल हुआ।

मीटिंग में प्रतिभाग किये सभी साथियों को बहुत बहुत धन्यवाद।मीटिंग में वर्तमान में 72825 के लिए पैरवी कर रही मुख्यतः 4 टीमों में 3 टीम टीमों के सदस्यों की उपस्थिति रही।
मीटिंग में निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी।वकीलों की पैरवी पूर्व की भांति सभी टीमें करेंगी,लेकिन कुछ विशेष परिस्थिति को छोड़ कर किसी भी टीम का सक्रिय सदस्य किसी भी अधिवक्ता की ब्रीफिंग में जा सकता है।
1- 26 की सुनवाई के पहले 22 अप्रैल तक सहयोग राशि सभी पैरवी कर्ताओं की टीमों के द्वारा जारी अकाउंट में पहुँच जाए।
2-पैसा कलेक्शन सभी टीमें पूर्व की भांति करेंगी।
3-यदि किसी टीम के पास पैसों की कमी आ रही है तो सभी टीम मिलकर उस अधिवक्ता की फीस पूरी करेंगे।
4-पैसो की कमी से कोई भी अधिवक्ता ड्राप नही होगा।
अधिवक्ता पैनल-
1-पी0पी0राव,सीनियर अधिवक्ता।
2-विकास सिंह जी, सीनियर अधिवक्ता।
3- बसन्त सिंह जी,सीनियर अधिवक्ता।
4-अमरेंद्र शरण जी,सीनियर अधिवक्ता।
पैसे के सरप्लस(होगा भी) होने सीनियर अधिवक्ता श्री राजीव धवन जी भी मोर्चे के तरफ से खड़े होंगे।
आम 72825 से नियुक्त शिक्षकों से निवेदन है कि 26 अप्रैल के महत्वपूर्ण तारीख को देखते हुए जिले और ब्लाकों में डंप पैसो को अगली सुनवाई में भेजने हेतु ब्लॉकों और जिलो के नेताओं पर दबाव बनाएं।
शेष अगले पोस्ट में...
धन्यवाद।
Image may contain: 28 people, people sitting and outdoor
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts