Important Posts

Advertisement

NCTE एफीडेवीट , टीईटी वेट्ज देना ही होगा , इंतजार कीजिये 2-3 जून तक , सब क्लियर हो जायेगा : गणेश शंकर दीक्षित

आज ncte ने एफीडेवीट लगा दिया , जिसमें वही बात लिख कर दी हैं जो rte के 9(b) में लिखी हैं , जिसमें tet मार्क्स का वेट्ज देने की भी बात है ,अब जज साहब देखेंगे की ncte की बात का क्या मतलब है और rte में  tet मार्क्स देने की बात क्यों की है ?
हालाँकि इससे पूर्व भी कई अदालतें और जजेस tet मार्क्स के वेट्ज को कमपल्सरी करार दे चुके हैं जिसे सरकार ने नहीँ माना जिससे केस सुप्रीम कोर्ट तक पहुँचा ,अब फ़िर एक बार जजेस क्लीअर करेंगे और अंतिम शब्दों में टीईटी वेट्ज देना ही होगा ,वरना 120 tet मार्क्स वाला बाहर होगा और 90 वाला जॉब में , और ये बात नैसर्गिक न्याय के खिलाफ होगी जिसे जस्टीस यू यू ललित पहले ही क्लियर कर चुके हैं , शेष इंतजार कीजिये 2-3 जून तक , सब क्लियर हो जायेगा ।
  कोर्ट रोकती रही पर उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट की एक नहीँ सुनी और मनमानी करते हुये अयोग्य नकलचीयों को जॉब दे दी जबकि योग्य लोग फ़िर नक़लमाफियों का शिकार हुआ और बेरोजगार है ।

पर अब नक़ल युग समाप्त , अब हर शिक्षक कठिन कम्पटीशन से ही बनेगा ॥
नकलचीयों की शिक्षा विभाग में कोई ज़रूरत नहीँ ।

आपका -गणेश शंकर दीक्षित
टीईटी संघर्ष मोर्चा ,उ.प्र.
सण्घेय शक्ति सर्वदा ।
जय हिन्द जय टीईटी ॥
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news