NCTE का बहुप्रतीक्षित कॉउंटर विश्लेषण : क्रिस सिंह मिशन सुप्रीम कोर्ट संघ टीम की कलम से

साथियो NCTE का बहुप्रतीक्षित कॉउंटर कोर्ट में लग चूका है। कॉउंटर में NCTE ने गोल मोल जवाब लगाया है जिसमे उसने अपनी पूरी गाइडलाइन उठा के रख दी है साथ ही टेट कैसे कराना है वैलिडिटी शिक्षा मित्रो के लिए नियम आदि आदि बाते लिख कर दी है 17 पेज के कॉउंटर में उसने कही कुछ भी क्लियर नहीं किया है ।।
हलाकि हाइकोर्ट की तरह उसने हमारे विपक्ष में कोई कॉउंटर नहीं लगाया है तथा टेट को मिनिमम एलिज़्बिलिटी बताया है तथा NCTE की पॉवर को भी मिनिमम तय करने का अधिकार है ।।
   कुल मिला कर ये कॉउंटर 50-50 है जिसे हमारी RTI 80-20 तक पंहुचा देती है । अब ये जज को तय करना है की क्या सही और क्या गलत है ।
    हा इतना कहूँगा की अपना पक्ष अब बहुत मजबूत हो गया है ।।
    NCTE के कॉउंटर के हिसाब से हमारा रिजोइन्डर कल दाखिल हो जायेगा ।।
हम अंत तक लगे रहेंगे जब तक जीत का ऑर्डर नहीं आ जाता
आपका क्रिस सिंह
मिशन सुप्रीम कोर्ट संघ टीम
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines