Important Posts

Advertisement

शिक्षक संघ ने खोला बीईओ पर मोर्चा

बदायूं : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पदाधिकारियों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर विकास क्षेत्र जगत के खंड शिक्षा अधिकारी की शिकायत की है।
बताया गया कि रुटीन के कार्य के लिए हस्ताक्षर कराने को वह शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपने पास बुलाते हैं। जिससे विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। 1विकास क्षेत्र जगत के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि 15 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सत्यापन न आने की वजह से तकरीबन तीन महीने से वेतन आहरित नहीं हो सका है। टीइटी का सत्यापन 27 जुलाई को आ गया था। आरोप लगाया कि बीइओ ने आर्थिक समझौते के आधार पर लगभग दस शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन खाते में 29 जुलाई को ही भिजवा दिया। जबकि बीएसए कार्यालय से सत्यापन का मेल 2 अगस्त को बीइओ को भेजा गया। सभी पटलों से कार्य पूरा करके एक ही दिन में भुगतान कराने पर सवाल उठाया है। उन्होंने बताया कि एक अगस्त को अवशेष वेतन बिलों पर बीइओ से हस्ताक्षर कराने का अनुरोध किया तो अपने समक्ष प्रस्तुत होने का निर्देश दिया गया। बीईओ सोमनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि अवशेष वेतन के लिए प्रार्थना पत्र देकर मांग की जाती है तो हस्ताक्षर कराने के लिए आना तो होगा। विद्यालय समय में किसी को नहीं बुलाया जाता है, यही नहीं कार्यालय में एक भी फाइल पेंडिंग नहीं है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news