Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्र पर सुप्रीमकोर्ट के ऑर्डर की सरल व्याख्या हिंदी में: पढ़े कुलदीप सिंह की कलम से

#प्रश्न_1 सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित शिक्षामित्रों का क्या हुआ?|
#उत्तर- सुप्रीम कोर्ट ने भी इलाहबाद हाईकोर्ट के आदेश पर मुहर लगाते हुए समायोजन को निरस्त कर दिया। शिक्षानित्रो को सहायक अध्यापक के पद से तत्काल हटा दिया गया है।
अब यदि राज्य सरकार चाहे तो इन्हें शिक्षामित्र के पद और वेतन पर रख सकती है।

#प्रश्न_2 राज्य सरकार इन्हें कितने समय तक शिक्षामित्र पद पर रख सकती है?

#उत्तर- आदेश आने के बाद से जब तक सरकार द्वारा दो भर्तियाँ नही निकाली जातीं तब तक सरकार शिक्षामित्रो को शिक्षामित्रों के मूल पद और वेतन पर रख सकती है।
सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश नही दिया कि सरकार को 2 भर्तियाँ कितने समय में निकालनी है। अतः आगामी दो भर्ती निकालने तक सरकार के पास शिक्षामित्रों को शिक्षामित्र पद पर रखने का अधिकार है।

#प्रश्न_3 क्या TET पास शिक्षामित्रों को भी सहायक अध्यापक के पद से हटा दिया जायेगा?

#उत्तर- जी हाँ, TET पास शिक्षामित्रों को भी सहायक अध्यापक के पद से बर्खास्त कर दिया गया है।

#प्रश्न_4 आगामी 2 भर्ती में शिक्षामित्रों को क्या रियायतें मिलेंगी?

#उत्तर- आयु में छूट तथा अनुभव के आधार पर कुछ भारांक, परन्तु भारांक इतने भी नही दिये जा सकते जिससे योग्य अभ्यर्थी शिक्षामित्रों से प्रतियोगिता ही ना कर सकें। ऐसे ही एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश की शिक्षक भर्ती सिर्फ़ इसलिए रद्द कर दी थी क्यूँकि वहाँ शिक्षामित्रों को काफ़ी अधिक भारांक दिए जा रहे थे।

#प्रश्न_5 शिक्षामित्रों की ट्रेनिंग वैध घोषित हुई या अवैध?

#उत्तर- शिक्षामित्रों की ट्रेनिंग वैध घोषित हुई।

#प्रश्न_6 क्या अब बी॰एड+Tet अभ्यर्थी भी प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद हेतु फ़ॉर्म भरेंगे?

#उत्तर- नही।

#प्रश्न_7 12460 भर्ती पर ऑर्डर के प्रभाव?

#उत्तर- भर्ती के ऊपर मँडरा रहे सभी विवाद समाप्त, बहुत जल्द भर्ती शुरू होगी।

धन्यवाद।
#कुलदीप_सिंह
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates