Breaking Posts

Top Post Ad

प्रेस विज्ञप्ति: शिक्षा मित्र अपर मुख्य सचिव की घुड़की से नहीं डरने वालाः जितेंद्र शाही

🌹प्रेस विज्ञप्ति🌹
*शिक्षा मित्र अपर मुख्य सचिव की घुड़की से नहीं डरने वालाःशाही*

*पचीस से अधिक सांसदों ने शिक्षा मित्रों के समर्थन में पीएम को लिखा पत्र, बनारस में प्रधानमंत्री जी को याद दिलायेंगे वायदा*
*पचास साल में कर रहे रिटायर, पैंसठ साल में कैसे पढ़ायेंगे सेवानिवृत्त शिक्षक*??
*आत्महत्या या हृदयाघात से शहीद हुए साथियों की तरफ से संगठन अपर मुख्य सचिव पर करेगा मुकदमा*
लखनऊ|प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को नामंजूर कर आन्दोलन कर रहे शिक्षा मित्रों को घुड़की देना अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह को भारी पड़ेगा| शिक्षा मित्रों की माँगों पर विचार करने के बजाय उनके स्थान पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को लगाये जाने की धमकी को संगठन ने चुनौती के रूप में लिया है| बनारस के लोकप्रिय सांसद व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 22 सितम्बर के कार्यक्रम मेें अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह का कारनामा बताया जायेगा| संगठन आत्महत्या या हृदयाघात से शहीद हुए शिक्षा मित्रों के दोषी अपर मुख्य सचिव के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराने जा रहा है|
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही ने कहा कि शिक्षा मित्रों से वायदाखिलाफी करने वाले अपर मुख्य सचिव से यही उम्मीद थी| उन्होंने मुख्यमंत्री जी को गुमराह करने का आरोप भी राज प्रताप सिंह पर लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र में आन्दोलन ही अपनी माँग रखने का जरिया है| ऐसे में आन्दोलनरत शिक्षा मित्र कोई गुनाह नहीं कर रहा है|श्री शाही ने बनारस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम में प्रदेश के पौने दो लाख शिक्षा मित्रों के प्रतिभाग का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा मित्र प्रधानमंत्री जी को बनारस की धरती से किया गया वायदा याद दिलायेगा| अपर मुख्य सचिव की कारगुजारी से प्रधानमंत्री जी को अवगत कराया जायेगा| जितेन्द्र शाही ने प्रदेश में सैकड़ों शिक्षा मित्रों की आत्महत्या या हृदयाघात आदि से मृत्यु के लिए अपर मुख्य सचिव को दोषी ठहराते हुए कहा कि शीघ्र ही उनके विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज करायेंगे| शिक्षा मित्रों की जगह सेवानिवृत्त शिक्षकों को तैनात किये जाने के बयान पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार पचास साल वालों को जबरन रिटायरमेण्ट दे रही, वहीं अधिकारी पैंसठ साल से अधिक के रिटायर्ड शिक्षक से पढ़ाई कराने का बयान दे रहे हैं| श्री शाही ने शिक्षा मित्रों को अध्यादेश लाकर शिक्षक पद पर पुनः समायोजन, प्रक्रिया पूरी होने तक समान कार्य-समान वेतन देने की माँग की है|
द्वारा- अवनीश सिंह
         प्रान्तीय मंत्री
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन,उ0प्र0|
मो0- 9450285733
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook