Important Posts

कब तक पूरी होगी डायट लेक्चररों की भर्ती प्रक्रिया, हलफनामा दाखिल करने का निर्देश

लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने पूछा है कि डायट लेक्चररों की भर्ती प्रक्रिया कब तक पूरी कर ली जाएगी। कोर्ट ने राज्य सरकार को इस बाबत 22 सितंबर तक जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया
है। यह आदेश चीफ जस्टिस डीबी भोसले और जस्टिस राजन रॉय की खंडपीठ ने रामानंद सरोज की एक
पीआइएल पर पारित किया। याची के अधिवक्ता अजय शर्मा ने बताया कि याचिका में डायट में लेक्चररों की कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा गया है कि आलम यह है कि डायट केंद्रों पर गेस्ट लेक्चररों से काम चलाया जा रहा है। वर्ष 2014 में सरकार ने भर्ती की बात कही थी। एक डायट पर 17 लेक्चररों की आवश्यकता है जबकि वर्तमान में दो या तीन लेक्चरर ही एक-एक डायट के लिए उपलब्ध हैं। याचिका पर जवाब देते हुए सरकार की ओर से कहा गया कि भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इस पर न्यायालय ने पूछा कि उक्त भर्ती प्रक्रिया कब तक पूरी कर ली जाएगी व लेक्चररों की नियुक्ति कब तक हो सकेगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news