Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 2017 : बुनियादी शिक्षा विभाग ने मंगवाए Online आवेदन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के बुनियादी शिक्षा विभाग ने पात्र उम्मीदवारों से उत्तर प्रदेश पात्रता टेस्ट (UPTET) 2017 के लिए आवेदन मंगवाए हैं।
जो उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त को शुरू हुई थी जो 8 सितंबर 2017 को बंद हो जाएगी।
परीक्षा 15 अक्टूबर, 2017 को होगी। उत्तर प्रदेश में ठेके पर काम कर रहे शिक्षक भी प्राथमिक स्कूलों में टीचर की नौकरी पाने के लिए यूपीटीईटी में शामिल हो सकते हैं। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, परीक्षा के दो महीने बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
इन तरीकों से आप भर सकते हैं आवेदन फॉर्म
1. बुनियादी शिक्षा विभाग की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर लॉग इन करें।
2. वेबसाइट के होमपेज पर यूपीटीईटी के लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अधिसूचना, आवेदन और अन्य लिंकों के लिंक पर क्लिक करें।
4. फिर उस लिंक पर लिंक पर क्लिक करें जिसपर लिखा हो सिर्फ आवेदन करें (अप्लाई ओनली)।
5. इसके बाद नाम, शैक्षणिक योग्यता, फोटो अपलोड करें।
6. सारी जानकारी भरने के बाद सेव बटन दबाएं।
7. परीक्षा शुल्क भरें।
8. आवेदन का प्रिंट आउट लेकर परीक्षा परिणाम आने तक संभालकर रखें।
जरूरी तारीखें :
-आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 25 अगस्त, 2017
-आवेदन की अंतिम तारीख : 8 सितंबर, 2017 (शाम 6 बजे तक)।
-आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 11 सितंबर, 2017

शिक्षक दिवस पर 'टीच टू ट्रांसफॉर्म' मंत्र से आगे बढ़े : मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश से आग्रह करते हुए कहा कि वे शिक्षक दिवस के अवसर पर हर किसी को पांच साल के लिए शिक्षा के संकल्प से बंधना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 35वें मासिक रेडियो संबोधन 'मन की बात' में कहा, इस साल जब हम शिक्षक दिवस मनाएंगे तो क्या हम 'टीच टू ट्रांसफॉर्म' की शपथ लेकर अभियान शुरू कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, इस शपथ के साथ हम पांच की अवधि के प्रत्येक लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं। हम निर्धारित समय में इन लक्ष्यों की प्राप्ति के तरीकों को हासिल कर सकते हैं। मोदी ने कहा कि समाज में बदलाव के लिए शिक्षक की भूमिका अहम है। प्रत्येक शिक्षक के जीवन में ऐसे अनुभव हैं, जिसमें वह कुछ छात्रों की जिंदगी में बदलाव लेकर आए हैं। उन्होंने कहा, सामूहिक प्रयास से बदलाव लाया जा सकता है। आइए, बदलाव की शिक्षा के मंत्र का अनुसरण करें।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates