Important Posts

महिला शिक्षामित्र और बेटे की करंट लगने से मौत

इलाहाबाद : होलागढ़ थाना क्षेत्र के चौबारा गांव में करंट की चपेट में आने से महिला शिक्षा मित्र व उसका बेटा झुलस गया। परिजन आनन-फानन में दोनों को डॉक्टर के पास ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मां-बेटे की मौत से परिजनों में रोना-पीटना मचा है। चौबारा गांव निवासी रिटायर शिक्षक धर्मराज पाण्डेय की बहू मंजू देवी (40) पत्नी वीरेंद्र कुमार मलाक पयागी स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र थी। मंगलवार को शिक्षक दिवस पर वह प्राथमिक विद्यालय गई थी। वहां से दोपहर बाद लौटने के बाद वह कमरे में रखा फर्राटा पंखे को चलाने का प्रयास किया। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई, मां को करंट से बचाने के प्रयास में उसका 12 वर्षीय बेटा आदर्श भी करंट की जद में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी होते ही परिजन उन्हें नजदीक स्थित एक चिकित्सक के पास ले गए। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मां व इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news