UPTET Live News

Shikshamitra : शिक्षामित्रों का धरना समाप्त, अब दिल्ली जाने की तैयारी

बदायूं : संयुक्त समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा व उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय आह्वान पर समायोजित शिक्षामित्रों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा।
लगातार दूसरे दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर तालाबंदी की गई। कार्यालय में कार्य नहीं होने दिया गया। परिषदीय विद्यालयों में भी शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ। धरने के दौरान पुलिस फोर्स भी उपस्थित रहा। योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा गया। शनिवार को विकास क्षेत्र स्तर पर धरना दिया जाएगा। साथ ही दिल्ली के धरने में सम्मानित होने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।
धरने के दौरान सुबह से ही कार्यालय में ताला लगा दिया गया। कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों को बाहर से लौटा दिया गया। धरने को संबोधित करते वक्ताओं ने योगी सरकार पर तमाम आरोप लगाए। जिलाध्यक्ष निर्भान ¨सह व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रावेंद्र ¨सह यादव ने कहा कि जिला स्तर पर तीन दिवसीय धरने के बाद अब दिल्ली में धरने की रणनीति तैयार की जा रही है। अमित शर्मा ने सभी समायोजित शिक्षामित्रों ने दिल्ली के धरने में पहुंचने का आह्वान किया है। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के मंडल अध्यक्ष मृदुलेश यादव ने कहा कि जब तक हक नहीं मिलता धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने सरकार पर झूठे वायदे करने का आरोप लगाया। जिला महामंत्री लक्ष्मण यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार राम के आदर्शों को भूल गई है। योगी सरकार शिक्षामित्रों को बहका रही है। पुलिस के अधिकारियों ने धरने पर पहुंचकर पल-पल की जानकारी ली। वचन ¨सह, फुरकान ¨सह, भारत भूषण, नरेश पाल, राजीव कुमार, अजयवीर ¨सह, विनोद राठौर, जंडैल ¨सह, फूलबानो, सीमा भारती, संतोष कुमारी, जयप्रकाश, सतीश चंद्र, प्रज्ञा चौहान, ममता यादव, ऊषा, सुनील कुमार, कृष्ण यादव आदि उपस्थित रहे।
इंसेट..
धरने की हुई वीडियो रिकार्डिंग
फोटो 08 बीडीएन 19
बीएसए कार्यालय पर हुए धरने की वीडियो रिकार्डिंग कराई गई, लेकिन किसी को यह पता नहीं चला कि वह रिकार्डिंग कौन करा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि उन्होंने रिकार्डिंग करने का निर्देश नहीं दिया तो वहीं समायोजित शिक्षामित्रों का कहना है कि उन्होंने भी किसी प्रकार की रिकार्डिंग नहीं कराई। रिकार्डिंग कर रहे व्यक्ति ने भी उचित जवाब नहीं दिया।
समायोजित शिक्षामित्रों के बोल -
फोटो 08 बीडीएन 21
समान वेतन से कम पर समझौता नहीं किया जाएगा। हमारे सामने करो या मरो की स्थिति आ गई है। सरकार को मान-सम्मान वापस लौटाना होगा। इससे कम नहीं लिया जाएगा।
- शिवाकांत
फोटो 08 बीडीएन 22
समान कार्य, समान वेतन मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। योगी सरकार को पदाधिकारियों के साथ हुई वार्ता पर अडिग रहना चाहिए था। दस हजार मानदेय किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगा।
- राज कुमार यादव
फोटो 08 बीडीएन 23
सरकार को सुप्रीम कोर्ट में पुर्नयाचिका दायर करनी चाहिए। जिससे समायोजित शिक्षामित्रों को सुकून मिल सके। कोर्ट के फैसले के बाद भी कोई भी शिक्षामित्र खुश नहीं है। हर तरफ से परेशानी हो रही है।
- मुकेश यादव
फोटो 08 बीडीएन 24
अध्यादेश लाए या राज्य सरकार कुछ करे। हमें हमारा हक चाहिए। वर्षों की तपस्या के बाद सरकार ने बाहर करने का फल दिया है। जो किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
- भोले
फोटो 08 बीडीएन 25
सरकार को समायोजित शिक्षामित्रों का हित करना है तो उसी पद पर रहते हुए टेट की परीक्षा करानी चाहिए। कैबिनेट की बैठक में पिछली वार्ता को भूल जाने वाली सरकार किसी की हितैषी नहीं हो सकती।
- आदेश कुमार ¨सह

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.

Powered by Blogger.

शिक्षक भर्ती परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम व विषयवार नोट्स

Important Posts

UPTET news

Advertisement

Ads

ख़बरें अब तक

► Today's Breaking

UPTET Big Breaking

Big Breaking

Popular Posts