Important Posts

Advertisement

UPTET: टीईटी परीक्षा के लिए बने 13 केंद्र

बिजनौर। जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर 10400 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी। प्रश्नपत्र डबल लॉक में रखे जाएंगे। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आठ सितंबर है।
शिक्षक पात्रता परीक्षा 15 अक्टूबर को प्रस्तावित है। अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आठ सितंबर है। डीआईओएस कार्यालय के अनुसार परीक्षा के लिए डीएम की अध्यक्षता वाली समिति ने जिला हैड क्वार्टर पर 13 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया है। परीक्षा केंद्रों को 550 से लेकर एक हजार तक अभ्यर्थी आवंटित हैं। परीक्षा समिति की अध्यक्षता डीएम की अनुपस्थिति में एडीएम वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र राम ने की। समिति के अन्य सदस्य एसपी अतुल शर्मा, डायट प्राचार्य उम्मेद सिंह नेगी, डीआईओएस राजेश कुमार, बीएसए महेश कुमार हैं। परीक्षा की व्यवस्था की देखरेख के लिए डीएम मजिस्ट्रेट तैनात करेंगे। शिक्षा विभाग के मुताबिक केंद्रों पर अभ्यर्थियों की फाइनल संख्या आवेदन की आखिरी तारीख के बाद घट बढ़ सकती है।
किस केंद्र पर कितने अभ्यर्थी
केंद्र अभ्यर्थियों की संख्या
जीआईसी 900
जीजीआईसी 900
पालीटेक्निक कॉलेज 550
केपीएस इंटर कॉलेज 1000
आरजेपी इंटर कॉलेज 1000
आर्य वैदिक कन्या इंटर कॉलेज 500
डीएवी इंटर कॉलेज 750
बीआईसी 600
वर्धमान कॉलेज 1000
आरबीडी कॉलेज 900
डीडीपीएस कॉलेज 900
मार्डन ऐरा कॉलेज 700
कृष्णा कॉलेज 700
कुल अभ्यर्थी 10400
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news