लंच के बाद कोर्ट 2 बजे की जगह 3 बजे बैठी, अशोक खरे की जूनियर ने कोर्ट से रिक्वेस्ट की कि यह केस दिवाली बाद सुना जाये। कोर्ट भी बी॰टी॰सी॰ का नाम सुनकर भागने की कोशिश करने लगती है।
ओझा जी ने कहा कि मैटर बहुत इम्पोर्टेंट है इसलिए इसे सुन लीजिए, जज साहब ने कहा "मिस्टर ओझा बहुत ज़्यादा Rush है हम नही सुन सकते दिवाली से पहले।"
ओझा जी ने फिर कहा कि सर इस मैटर को प्रायऑरिटी में रखिए क्यूँकि ये बहुत महत्वपूर्ण मैटर है, इसपर जस्टिस तरुण अग्रवाल ने पूछा कि बताइए कब लगा दें।
स्थिति को देखते हुए ओझा जी ने छुट्टियों के तुरन्त बाद केस को रखने के लिए कहा जिसके फलस्वरूप केस 24 अक्टूबर #मंगलवार को लगा है।
#केस अनलिस्टेड में ही रहेगा।
हताश होने वाले हताश हो सकते हैं और उम्मीद बांधे रखने वाले अक्टूबर में ही केस के निस्तराण की उम्मीद लगा सकते हैं। हमारी पूरी टीम पूरी ताक़त के साथ इस केस को लड़ेगी क्यूँकि हम यह भली-भाँति जानते हैं कि हर परिस्थिति में निर्णय हमारे पक्ष में रहेगा। भरोसा रखिए, न्याय ज़रूर मिलेगा।
धन्यवाद।
#कुलदीप_सिंह।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
ओझा जी ने कहा कि मैटर बहुत इम्पोर्टेंट है इसलिए इसे सुन लीजिए, जज साहब ने कहा "मिस्टर ओझा बहुत ज़्यादा Rush है हम नही सुन सकते दिवाली से पहले।"
ओझा जी ने फिर कहा कि सर इस मैटर को प्रायऑरिटी में रखिए क्यूँकि ये बहुत महत्वपूर्ण मैटर है, इसपर जस्टिस तरुण अग्रवाल ने पूछा कि बताइए कब लगा दें।
स्थिति को देखते हुए ओझा जी ने छुट्टियों के तुरन्त बाद केस को रखने के लिए कहा जिसके फलस्वरूप केस 24 अक्टूबर #मंगलवार को लगा है।
#केस अनलिस्टेड में ही रहेगा।
हताश होने वाले हताश हो सकते हैं और उम्मीद बांधे रखने वाले अक्टूबर में ही केस के निस्तराण की उम्मीद लगा सकते हैं। हमारी पूरी टीम पूरी ताक़त के साथ इस केस को लड़ेगी क्यूँकि हम यह भली-भाँति जानते हैं कि हर परिस्थिति में निर्णय हमारे पक्ष में रहेगा। भरोसा रखिए, न्याय ज़रूर मिलेगा।
धन्यवाद।
#कुलदीप_सिंह।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines