Breaking Posts

Top Post Ad

UPTET: टीईटी परीक्षा में एसटीएफ ने धरे सात मुन्नाभाई

लखनऊ : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के दौरान बागपत, शाहजहांपुर और सहारनपुर में सात सात मुन्नाभाई की हरकत से केंद्र में अफरातफरी मची रही। बागपत में आरोपित दूसरे अभ्यर्थियों के स्थान पर पैसे लेकर
परीक्षा दे रहे थे।
इनके पास 1 लाख 92 हजार रुपये बरामद हुए। शाहजहांपुर में कक्ष निरीक्षक को धक्का देकर आरोपित भाग गया। 1रविवार को बागपत जिले के नौ केंद्रों में से परीक्षा केंद्र बड़ौत का जनता वैदिक इंटर कालेज में सुबह प्रथम पाली में परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद मेरठ एसटीएफ ने केंद्र पर छापेमारी की। सीओ एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि आरोपितों में बागपत की माता कालोनी निवासीशाहनवाज, सरूरपुर कला गांव निवासी सोहनपाल, पूठी निवासी रविंद्र, बावली निवासी विनय, शामली निवासी संजीव और मुजफ्फरनगर निवासी अनिल बालियान हैं। 1इनमें दो आरोपितों को जैन इंटर कालेज खेकड़ा, तीन आरोपितों को जाट इंटर कालेज बड़ौत, एक को इंडस्टियल इस्लामिक गल्र्स इंटर कालेज सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए युवकों के पास से चार मोबाइल, एक फर्जी वोटर आइडी, तीन फर्जी आधार कार्ड, दूसरे छात्रों के शैक्षिक प्रमाण पत्र और एक लाख 92 हजार रुपये बरामद हुए। शाहजहांपुर में आर्य महिला डिग्री कॉलेज में पवन कुमार नाम का युवक परीक्षा देने पहुंचा था। 1कक्ष निरीक्षक अनुराग श्रीवास्तव को वह कोई कागजात नहीं दिखा पाया तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को आवाज लगाई। इसी बीच आरोपित पवन उन्हें धक्का देकर भाग निकला।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook