Advertisement

46000 शिक्षामित्रों ट्रेनिंग को मुद्दा बनाकर मचा हाहाकार: माधव जी कलम से

46000 शिक्षा मित्र ट्रेनिंग को मुद्दा बनाकर हाहाकार मचा है,कि 46000 शिक्षा मित्रो की ट्रेनिंग के खिलाफ हाई कोर्ट में रिट फ़ाइल की गई,यह मुद्दा सिर्फ परीक्षा समय मे बरगलाने को लेकर किया गया है और कुछ
नही,ट्रेनिंग मामले में हाई कोर्ट की संविधान पीठ सितंबर 2015 में सभी 1लाख 72 हजार शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग सेफ कर चुकी है,इसके बाद अपेक्स कोर्ट(सुप्रीम कोर्ट) शिक्षा मित्र मामले में हाई कोर्ट के संविधान पीठ के जजमेन्ट को पूर्णत: सही मानकर अपना फाइनल जजमेंट जारी कर चुकी है ,जिसमे sc ने ट्रेनिंग पर कोई अप्पत्ति नही की है,मतलब ट्रेनिंग मामले में हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट के आर्डर में 1 लाइन भी चेंज नही कर सकता।
इसलिये ट्रेनिंग,1.24, अनट्रेंड शिक्षक ,समायोजन आदि जुमलों को दरकिनार करते हुए,आगामी परीक्षाओ की तैयारी करें।
आगामी लिखित परीक्षा में भी कोर्ट जायदा हस्तछेप नही करेगा सिर्फ परीक्षा को OMR पर भले ही चेंज करवा दे,भर्ती प्रक्रिया तय करना राज्य सरकार के अधिकार छेत्र में है।
जो टेट उतीर्ण नही कर पाए हैं बिना निराश हुए  अगले ctet और टेट की अभी से प्रिपरेशन शुरू कर दें,जैसा कि अनुमान है अगले टेट परीक्षा के बाद 68500पदों पर  एक और  नई भर्ती जल्दी निकलेगी।

माधव जी ✍🏻✍🏻✍🏻
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news