Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रशिक्षण जिला वरीयता और 68500 भर्ती

 *विषय :- प्रशिक्षण जिला वरीयता और 68500 भर्ती।*
1) 09 जनवरी 2018 को दो शासनादेश जारी किए गए-
A) सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के आयोजन के लिए गाइडलाइन्स (संख्या 32/15-11-2018)


B) 68500 पदों पर भर्ती के लिए सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 का आयोजन(संख्या 2609/79-5-18/2018)
2) सभी के पास जो शासनादेश है वो (A) में जो हमने लिखा है वो वाला GO है। अभी किसी के पास (B) वाला शासनादेश नहीं है, यदि किसी के पास हो तो दीजिये।
3) सरकार करने क्या जा रही है। ये पहले परीक्षा कराएंगे। परीक्षा के शासनादेश(B) में 1981 नियमवाली का उल्लेख है या नहीं अभी यह स्पष्ट नहीं है। यदि नहीं है तो हमारे लिए अभी शासन पर दबाव बनाने के रास्ते खुले हैं।
4) उस परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद ये लोग भर्ती करने का शासनादेश जारी करेंगे, यानी भर्ती का शासनादेश हमारे आंकलन से 01 जून 2018 तक नहीं आने वाला है।
5) जब तक भर्ती का शासनादेश जारी नहीं होता तब तक हमारे पास समय है लोगो को इकठ्ठा करके शासन पर दबाव बनाने का।
6) उसी क्रम में हम IGRS पोर्टल (जनसुनवाई) पर अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उ०प्र० शासन को शिकायत करना प्रारम्भ कर रहे हैं।
7) शिकायत जो करना जानते हैं अच्छी बात है लेकिन जो नहीं जानते हैं उनको सिखाना भी आवश्यक है। जो वालंटियर करना चाहे हमसे संपर्क करें।
8) शिकायत का कंटेंट हम आपको आज शाम को उपलब्ध करा देंगे, आपसे अनुरोध है कि उस को ऐसे ही कॉपी पेस्ट करके शिकायत दर्ज कराएं।
9) इस कार्य के साथ साथ प्रदेश के सभी बीजेपी जिलाध्यक्षो को एक ही दिन एक साथ ज्ञापन देने का प्लान है, जिसके लिए हर जिले से 200 बीटीसी पास लोगों की संख्या तैयार करने का हम प्रयास कर रहे हैं। जिस जिसने फॉर्म भरा था उनसे जल्द ही हम इस मुहिम के लिए व्यतिगत संपर्क करेंगे। ज्ञापन आपको हमने मेल और व्हात्सप्प कर ही दिया था बस अब 200 लोग हर जिले से ज्ञापन देने के लिए तैयार करने हैं।
10) तब तक हम आधुनिक विधि से ऐसे ही प्रयास करते रहेंगे। मुख्यमंत्री को मेल करना उसी का अंश था। सभी 403 विधायकों की मेल id जुटाई जा रही है। हमें अपने साथ विपक्षी राजनीतिक पार्टियों को भी लेना है।
11) तब तक आप जनसुनवाई app डाउनलोड कर लीजिये जो नहीं कर पा रहे हैं और मेमोरी इशू है, उनको apk फ़ाइल का लिंक कमेंट में दे रहे हैं। iPhone users वेब ब्राउज़र की सहायता से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
12) मन, वचन और कर्म से साथ दीजिये। आपसे कर बद्ध निवेदन है, पोस्ट शेयर करके अधिक से अधिक लोगो को अपने साथ जोड़िये।
13) हमारा ध्येय *एक* मनपसंद जिले में आवेदन का नहीं बल्कि-
i) जनरल के लिए पूरे राज्य की 34,250 सीटों पर अभ्यर्थन(दावेदारी) का है।
ii) ओबीसी के लिए पूरे राज्य की 52,745 सीटों पर दावेदारी का है।
iii) एससी के लिए 48,635 सीटों पर दावेदारी का है।
~AG



sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates