#SupremeCourt के 4 जजों ने CJI दीपक मिश्रा पर आरोप लगाए,सुप्रीम कोर्ट
प्रशासन ठीक से काम नही कर रहा,इसके लिए CJI से मुलाकात की,हमने जो मुद्दा
उठाया उस पर कार्रवाई हो....PC में जजों से पूछा गया क्या ये जस्टिस बी.एच
लोया की संदिग्ध मौत से जुड़ा मामला है,तो इस पर जजों ने सहमति जताई
भारत के इतिहास में पहली बार #SupremeCourt के चार न्यायाधीश प्रेस
कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं,प्रेस कॉन्फ्रेंस जस्टिस जे चेलामेश्वर के घर में हो
रही है,उनके साथ अन्य 3 जस्टिस रंजन गोगोई,जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस
कुरिन जोसेफ मौजूद,पहली बार सुप्रीम कोर्ट जजो ने मीडिया को संबोधित किया
#SupremeCourt प्रशासन सही तरीके से काम नहीं कर रहा है,हमारे पास कोई और
चारा नहीं बचा था,हम मुख्य न्यायधीश को समझाने में नाकाम रहे- जस्टिस जे
चेलामेश्वर
#SupremeCourt में जो हुआ, वो सही नहीं था,हमने चीफ जस्टिस को समझाने की
कोशिश की,लेकिन हम कामयाब नहीं हो सके,हम चारों जज मानते हैं कि लोकतंत्र
के बचे रहने के लिए पारदर्शी न्याय ज़रूरी,देश तय करे चीफ जस्टिस पर
महाभियोग - जस्टिस जे चेलामेश्वर
#SupremeCourt पिछले दो महीनों के हालात की वजह से इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की
नौबत आई,सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन ठीक काम नहीं कर रहा है. इसे लेकर हमने
चीफ जस्टिस को चिट्ठी दी थी,कल कोई ऐसा मत कहे कि हमने आत्मा बेच दी,जज चीफ
जस्टिस को लिखी चिट्ठी सार्वजनिक करेंगे-जस्टिस जे चेलामेश्वर
#SupremeCourt में सब ठीक न चलने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट के चार
सबसे सीनियर जजों का एलान-चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को लिखी चिट्ठी सार्वजनिक
करेंगे बाकी के चार जज...
चीफ जस्टिस के खिलाफ हैं #SupremeCourt के चार सबसे सीनियर जज,पिछले दो
महीनों से सुप्रीम कोर्ट में सब ठीक नहीं होने के आरोप,चीफ जस्टिस को
चिट्ठी लिखने के बाद भी हालात नहीं सुधरने का आरोप..... @vasindra_mishra
@Aamitabh2
#SupremeCourt किसी भी देश के लोकतंत्र के लिए जजों की स्वतंत्रता भी जरूरी
है,अगर ऐसा नहीं होता है तो लोकतंत्र नहीं बच पाएगा,सुप्रीम कोर्ट प्रशासन
सही तरीके से नहीं चल रहा है,हम चीफ जस्टिस को समझाने में नाकाम
रहे-जस्टिस चेलमेश्वर
#SupremeCourt कुछ चीजें नियंत्रण के बाहर हो गई हैं,इसके चलते हमारे पास
मीडिया में बात करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा,हम अपनी चिंताओं को
सामने लाना चाहते हैं-जस्टिस चेलमेश्वर
#SupremeCourt देश में बहुत से समझदार लोग समझदार बातें बोल रहे हैं,हम
नहीं चाहते कि 20 साल बाद लोग कहें कि जस्टिस चेलामेश्वर, गोगोई, लोकुर और
कुरियन जोसेफ ने अपनी आत्मा बेच दी और सविंधान के मुताबिक सही फैसले नहीं
दिए-जस्टिस चेलामेश्वर
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments