Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 शिक्षक भर्ती में इलाहाबाद, लखनऊ व आगरा में होंगे सर्वाधिक परीक्षार्थी: परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने सभी मंडलों को आवंटित किए अभ्यर्थी

इलाहाबाद 1बेसिक शिक्षा परिषद के सहायक अध्यापकों की भर्ती में सबसे अधिक परीक्षार्थी इलाहाबाद, लखनऊ व आगरा जिलों में परीक्षाएं देंगे। ऑनलाइन पंजीकरण पूरा होने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने सभी मंडल मुख्यालयों को परीक्षार्थी आवंटित कर दिए हैं और परीक्षा केंद्रों की सूची 15 फरवरी तक
मांगी है।

परिषद के प्राथमिक स्कूलों की की लिखित परीक्षा सरकार पहली बार करा रही है। यह परीक्षा 12 मार्च को प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर होनी है। इसके लिए अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है और आवेदन प्रक्रिया चल रही है।
पांच फरवरी को शाम छह बजे तक एक लाख 82 हजार 754 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इन अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए विभिन्न मंडलों में आवंटन किया गया है। इसमें सबसे अधिक 18733 इलाहाबाद में, 18359 लखनऊ में, 16613 आगरा, 14304 कानपुर नगर, 13632 वाराणसी, 13520 मेरठ, 12822 फैजाबाद, 12396 आजमगढ़, 9837 गोरखपुर, 8376 मुरादाबाद, 6657 अलीगढ़, 6119 झांसी, 7419 बरेली, 4362 बांदा, 4882 बस्ती, 5229 गोंडा, 4209 मीरजापुर और 5285 सहारनपुर मंडल मुख्यालय पर इम्तिहान दिलाने की तैयारी है। ज्ञात हो कि परीक्षा प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर होनी है। पंजीकरण की संख्या अभी अनुमानित है, क्योंकि इसमें जितने अभ्यर्थी शुल्क जमा करके आवेदन करेंगे वही अंतिम संख्या मानी जाएगी। ऐसे में कुछ परीक्षार्थी घट भी सकते हैं लेकिन, मंडल मुख्यालय के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह परीक्षा केंद्रों का निर्धारण इसी संख्या के आधार पर शुरू कर दें और उसकी सूची 15 फरवरी तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय भेजे। 1इसमें यह भी निर्देश है कि परीक्षा मुख्यालय के राजकीय व अशासकीय कालेजों में ही होगी। अपरिहार्य स्थिति में अच्छी ख्याति वाले निजी कालेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है। वहीं, एक कक्ष में अधिक से अधिक 24 अभ्यर्थी बैठाए जाएंगे। परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए शासन ने पहले ही समिति का गठन कर दिया है, अब जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति केंद्रों का निर्धारण तेजी से करेगी। परीक्षा नियामक कार्यालय में इम्तिहान की अन्य तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं।

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates