Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्र संघ जल्द सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटी पेटिसन दाखिल करने की कर रहा है तैयारी: प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ

*न्याय पाने के लिए अंतिम साँस तक लडेगा संगठन*
--------------------------------------
*सयायोजन की बहाली व लिखित परीक्षा कैंसिल करने हेतु मा० सुप्रीम कोटे में कन्टेम्ट दाखिल किया गया है।*

---------------------------------------
डायरी नम्बर 40790/2017 है।
*बिरेन्द्र सिह व अन्य बनाम राज प्रताप सिह*
---------------------------------------
सुप्रीम कोर्ट के 25 जुलाई की आदेश के बाद, समायोजन की बहाली,अलग से परीक्षा थोपना व अन्य कई बिन्दुओ पर मा० उच्चतम न्यायालय के आदेश का अवमानना किया गया है जिसपर संगठन के देखरेख।में कन्टेम्ट दाखिल किया गया है।
---------------------------------------
9 अगस्त2017 को भारत सरकार द्वारा ऐक्ट जारी किया गया 9 अगस्त तक शिक्षा मित्र समायोजित शिक्षक थे उसके बाद उ० प्र० सरकार कैबिनेट मे 10हजार रुपया मानदेय का फैसला लिया है।
9 अगस्त को जारी भारत के राजपत्र के अनुसार समायोजित शिक्षक को अपने पद पर बने रहते हुए चार बर्ष के अन्दर अपना योग्यता पूरा कर सकते है,राज्य सरकार समायोजित शिक्षको योग्यता को पूरा न कराकर शिक्षा मित्र पद पर 10 हजार मानदेय पर 5 सितम्बर को कैबिनेट में निर्णय लिया गया यह भी भारत सरकार के ऐक्ट की अवमानना है।
मुख्य सचिव उ०प्र०शासन द्वारा लिखित आदेश पर पाँच सदस्सीय प्रमुख सचिव स्तर की कमेटी बनायी गयी उसका निर्णय आज तक नही आ सका।
जबकि 9 अगस्त इसी ऐक्ट का अनुपालन करते हुए उत्तराखण्ड सरकार अपने वहॉ शिक्षा मित्रों को शिक्षक पद पर बहाल रखते हुए योग्यता को पूरा करा रही है।
-------------------------------------
*सभी संम्मानित मित्रों/ समायोजित शिक्षकों के अधिकार की लडाई अन्तिम तक लडेगा संघ और कन्टेक्ट पर सुनवाई जल्द होने जा रहा है।*
----------------------------------
*सुप्रीम कोर्ट मे क्यूरेटी पेटिसन भी दाखिल करने की प्रक्रिया मे रिट तैयार हो रहा है जो जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हो जाएगा।*
------------------------------------
*गाजी इमाम आला*
*(प्रदेश अध्यक्ष)*
*उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ।*---------------------------------
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates