आयोग में हो रही भर्तियों की सीबीआइ जांच के चलते पूर्व घोषित परीक्षाएं धड़ाधड़ स्थगित हो रही हैं। आयोग ने
बुधवार को प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज (स्क्रीनिंग)
परीक्षा 2017 को भी स्थगित कर दिया।
25 फरवरी को यह परीक्षा होनी थी जिसके
लिए प्रतियोगी तैयारी में जुटे थे। आयोग का कहना है कि अपरिहार्य कारणों से
परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसकी अगली तारीख शीघ्र घोषित की जाएगी।
sponsored links:
0 Comments