*सिद्धार्थनगर टीम के आज के सुनवाई का अपडेट*🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
📌📌 *आज सिद्धार्थनगर टीम के केस की सुनवाई नही हो पाई पर आप सभी से विनम्र निवेदन है कि आप सभी अपना धैर्य बनाये रखे जिस दिन भी हीयरिग हमारी टीम के केस की होगी उस दिन निश्चित ही हम सभी के लिए
कुछ सुखद सूचना जरूर मिलेगी।पर आज दूसरी बार जब केस की सुनवाई किसी कारण वश नही हो पाई और लोगो को कहि से पता चला तो लोग कई तरह की बात फोन करके कर के कहने लगे और कई ग्रुप पर बहुत ही भ्रामक खबर पोस्ट कर रहे है जो निंदनीय है हम अभी तक कोई पोस्ट इसलिए नही किये की जब तक कोई बात अधिवक्ता से बात कर हम आस्वस्त नही होते हम किसी को कोई सूचना देने में असमर्थ थे परंतु अब हम अधिवक्ता की बात सुन चुके है मिश्रा जी ने पूर्ण रूप से हम सभी को आस्वस्त करते हुए कहा है कि यह दूसरी बार हमें समय न देना जज महोदय द्वारा ठीक कार्य नही है अगली डेट पर इसका जबाब दिया जाएगा इसी के साथ उन्ही के द्वारा टीम को अस्वाशन मिला है कि एक -दो डेट पड़ने से हतास होने की जरूरत नही है जीत के लिए निष्ठा के साथ संघर्ष करने की जरूरत हैअगली बार डेट पर डेट का कार्य इस तरह नही हो होगा।*👏👏👏👏👏👏👏👏
*अतः आप सभी से अनुरोध है कि किसी की बातों में आकर हतास न हो ।और बहुत सारी बाते है जो आप सभी से मिलकर जानकारी दी जाएगी*
📌📌📌📌📌📌📌📌 *सिद्धार्थनगर टीम की अगली सुनवाई डेट 22 मार्च*🕓🕓🕓🕓🕓🕓🕓🕓🕓🕓
*आप का साथी @प्रदीप चौधरी-बस्ती*
*संजीव वर्मा*
*पप्पू चौधरी*
*ओमप्रकाश चतुर्वेदी*
sponsored links:
0 Comments