Important Posts

Advertisement

स्कूल चलो अभियान दो अप्रैल से, माताएं आमंत्रित: शिक्षा निदेशक बेसिक ने जारी किया आदेश

SCHOOL CHALO ABHIYAN:इलाहाबाद : नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ दो अप्रैल से हो रहा है। विद्यालयों में पहले दिन से ही ‘स्कूल चलो अभियान’ का श्री गणेश हो जाएगा।
इस कार्यक्रम में कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्रओं के अभिभावकों खासकर एक हजार माताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं। शिक्षा निदेशक बेसिक डा. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने प्रदेश के सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेजा है कि स्कूलों में नामांकन बढ़ाने, आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन आदि के लिए स्कूल चलो अभियान इस बार दो से 30 अप्रैल तक चलेगा। इस अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। समारोह में कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्रओं के अभिभावकों खासकर एक हजार माताओं को बुलाया जा रहा है। समारोह में उन्हें निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकें, ड्रेस व बैग आदि का वितरण किया जाएगा। इसकी तैयारियां अभी से तेज करने का निर्देश हुआ है।

sponsored links:

UPTET news