Important Posts

Advertisement

UP BOARD : कक्षा नौ में प्रारंभिक गणित में नहीं होंगे प्रवेश

इलाहाबाद : यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ व दस में प्रारंभिक गणित विषय को खत्म कर दिया है। अब कक्षा नौ में बालकों को केवल गणित विषय में ही प्रवेश लेना होगा, जबकि बालिकाओं को गणित के साथ गृह विज्ञान लेने का भी विकल्प दिया गया है।
फिलहाल इस वर्ष दसवीं में प्रारंभिक गणित की पढ़ाई और अगले वर्ष परीक्षा होगी लेकिन, 2020 से इसका इम्तिहान नहीं होगा। 1यूपी बोर्ड सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश भेजा है कि वह अपने जिले के राजकीय व अशासकीय, वित्तविहीन माध्यमिक कालेजों के प्रधानाचार्यों को अवगत करा दें कि कक्षा नौ में अब प्रारंभिक गणित में किसी का प्रवेश नहीं होगा। हर छात्र को केवल गणित विषय ही लेना होगा, वहीं बालिकाएं गणित या फिर उसकी जगह गृह विज्ञान ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि 2018-19 शैक्षिक सत्र से हाईस्कूल से प्रारंभिक गणित विषय खत्म कर दिया गया है। वहीं, जिन छात्र-छात्रओं ने इस विषय में कक्षा नौ की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है उनकी दसवीं में पढ़ाई और 2019 में परीक्षा भी होगी। 2020 से यह इम्तिहान नहीं होगा।

sponsored links:

UPTET news