Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आज का कोर्ट अपडेट: शिक्षामित्रों के केस में आज हुई लखनऊ हाई कोर्ट में सुनवाई का सार

आज का कोर्ट अपडेट : सिद्धार्थनगर टीम द्वारा लखनऊ बेंच में दाखिल किये गये रिट याचिका की  सुनवाई  लंच के बाद 3:50pmपर शुरू हुआ और लगभग 22 मिनट तक चली ,सरकारी वकील का आरगूमेन्ट पूरा नहीं हो
पाया सरकारी वकील द्वारा किए गए आरगूमेन्ट मे से महत्वपूर्ण बिंदुओं को हमारे अधिवक्ता ने बिंदुवार नोट किया जिसका विधिक जवाब कल कोर्ट में साक्ष्यों सहित प्रस्तुत किया जाएगा मित्रों सरकारी वकील के पास में कुछ ऐसे बिंदु नहीं दिखे जिसका जवाब हमारे पास नहीं है इसलिए कुल मिलाकर आज की सुनवाई अपने पक्ष में रहा कल अपना केस प्राथमिकता के आधार पर लंच से पहले ही सुना जा सकता है कल दोनों पक्षों का जवाबी और निर्णायक बहस होगा कुल मिलाकर। हमारे लिए कल का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होगा और सफलता पाने के लिए हमें हर स्तर से प्रयास करते हुए अपने पक्ष को मजबूत करना होगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts