68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अंक में मिली राहत -45 से 33 फीसदी हुआ पासिंग मार्क्स

68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अंक में मिली राहत -45 से 33 फीसदी हुआ पासिंग मार्क्स
प्रमुख संवाददाता--राज्य मुख्यालय

राज्य सरकार ने 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के उत्तीर्ण अंकों (पासिंग मार्क्स) में छूट देकर शिक्षामित्रों समेत अन्य अभ्यर्थियों को राहत दी है। अब लिखित परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग में 33 और आरक्षित वर्ग में 30 फीसदी अंक लाने होंगे।

पहले जारी शासनादेश में सामान्य व ओबीसी वर्ग में 150 में 67 अंक यानी 45 और आरक्षित वर्ग में 150 में 60 अंक यानी 40 फीसदी पर ही अभ्यर्थी को उत्तीर्ण माना गया था। इसमें अब छूट देते हुए सामान्य व ओबीसी वर्ग को 150 में 49 और एससी-एसटी वर्ग में 45 अंक लाने पर ही अभ्यर्थी को भर्ती में शामिल कर लिया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव एस राजलिंगम ने आदेश जारी कर दिया है।

इस लिखित परीक्षा को पास करने पर ही अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले पाएगा। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 27 मई को होनी है। बीते दिनों शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पासिंग मार्क्स को कम करने का अनुरोध किया था। अध्यापक पात्रता परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा पास करना भी शिक्षक भर्ती की पात्रता का एक अंग है। इसके बाद अभ्यर्थियों को नए सिरे से 68,500 शिक्षक भर्ती में आवेदन करना होगा। ये लिखित परीक्षा केवल इस भर्ती परीक्षा के लिए ही मान्य है।