Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 2017: रिजवान टीम द्वारा टीईटी- 2017 Revise को लेकर दाखिल दूसरी SLP में की गयी ये गलतियां जिसके कारण केस नहीं हुआ लिस्टेड

रिजवान टीम द्वारा टीईटी- 2017 Revise को लेकर दाखिल दूसरी SLP में की गयी ये गलतियां जिसके कारण केस नहीं हुआ लिस्टेड
1) रिजवान टीम द्वारा गलतियां पर गलतियां की जा रही हैं पहले एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट पर न जाकर आउट ऑफ सिलेबस पर बहस करा ली और अब SLP में ये गलतियां कर डालीं।

2) SLP के टाइटल में रेस्पोंडेंट का नाम हाई कोर्ट के उस आदेश वाले टाइटल से और तो और स्वयं याचिका में उल्लिखित प्रतिवादियों से मेल नहीं खा रहा है जिसके विरुद्ध यह SLP दाखिल की जा रही है।
.
.
3) इससे पहले जो SLP दाखिल की गयी थी वह निस्तारित हो चुकी है इसलिए रजिस्ट्रार ने इस सम्बंध में भी स्पष्टीकरण मांगा है।
.
.
4) दोबारा फ़ाइल करने के लिए परमिशन की एप्लीकेशन के बारे में जिक्र तो किया गया है पर यह एप्लीकेशन फ़ाइल नहीं की गयी।
.
.
5) इन सभी कमियों को सुधारने के बाद रिचेक करके रजिस्ट्रार इस SLP की लिस्टिंग पर निर्णय लेंगे।
.
~AG

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts