Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

¨हदी विभाग को 22 साल बाद मिले 32 नए शिक्षक

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शनिवार को कार्यपरिषद की बैठक में शिक्षक भर्ती के तीन विषयों का लिफाफा खोल दिया गया। इसमें हिन्दी, गृह विज्ञान और सेंटर ऑफ ग्लोबलाइजेशन स्टडीज के लिए अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक कर दिए गए।
हिन्दी विभाग में कैस के तहत डॉ. लालसा यादव का चयन प्रोफेसर के पद पर हुआ है। इसके अलावा 22 साल के लंबे अंतराल के बाद विभाग को 32 नए शिक्षक मिले हैं। अब ¨हदी विभाग शिक्षकों के मामले में सबसे समृद्ध हो गया है।
कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू की अध्यक्षता में हुई कार्यपरिषद की बैठक में कहा गया कि जितने भी चयन हुए हैं, उनमें सर्वोत्तम योग्य अभ्यर्थी का चयन किया गया है। भविष्य में चयन को लेकर कोई विवाद न हो, इसके लिए साक्षात्कार की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। इसके अलावा फाइनेंस कमेटी के मिनट्स भी मंजूर किए गए। फाइनेंस कमेटी ने सालभर का बजट जो प्रस्तावित किया था उसको मंजूरी दी गई। बैठक में दीक्षांत समारोह की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में सदस्य के रूप में प्रो. आरआर तिवारी और प्रो. केबी पांडेय भी शामिल हुए। इससे पहले हुई काउंसिल की बैठक में रजिस्ट्रार को हटाए जाने को लेकर हुए विवाद के बाद प्रो. सीएल खेत्रपाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इनका हुआ चयन

¨हदी
असिस्टेंट प्रोफेसर, सामान्य वर्ग
- दिनेश कुमार

- मीना कुमारी
- सुधा त्रिपाठी
- चितरंजन कुमार
- विनम्र सेन सिंह
- अमृता
- सुजीत कुमार सिंह
- सुरभि त्रिपाठी
- अमितेश कुमार
- संतोष कुमार सिंह
- हेमराज डोगरा
------------
ओबीसी
- सुनील कुमार सुधांशु
- शिव कुमार यादव
- दीना नाथ मौर्य
- लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता
- अंशुमान कुशवाहा
- अमिश वर्मा
-------------
एससी
- बिजय कुमार
- गजुला राजू
----------
एसटी
- वीरेन्द्र कुमार मीना
- जनार्दन
--------------
हिन्दी, एसोसिएट प्रोफेसर
----------------
- अमरेन्द्र त्रिपाठी
- आशुतोष पार्थेश्वर
- बसंत त्रिपाठी
- ब्रजेश कुमार पांडेय
- कुमार बीरेन्द्र सिंह
- राकेश सिंह
- सुनील बिक्रम सिंह
- राजेश कुमार गर्ग
--------------
हिन्दी, प्रोफेसर
----------
- डॉ. संतोष कुमार भदौरिया
- डॉ. शिव प्रसाद शुक्ला
- डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह
-----------------
होम साइंस, असिस्टेंट प्रोफेसर
--------------------
-मोनिशा सिंह
-प्रियंका केशरवानी
-फरीदा अहमद
-रितु कुमारी शुक्ला
-प्रिया केशरी
-एना गुप्ता
-------------
होम साइंस, एसोसिएट प्रोफेसर
--------------------
-नीतू मिश्रा
-----------------
सेंटर ऑफ ग्लोबलाइजेशन स्टडीज, असिस्टेंट प्रोफेसर
- अंगीरा सेन शर्मा
----------------
सेंटर ऑफ ग्लोबलाइजेशन स्टडीज, एसोसिएट प्रोफेसर

-प्रदीप कुमार शर्मा

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts