Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

29334 विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती पर संकट, कोर्ट ने बीएड 2012 और टीईटी 2011 शिक्षकों को किया बाहर: बाकी कोर्ट का आर्डर आने के बाद स्थिति होगी क्लियर

प्रोफेशनल और बीएड/बीटीसी पुरसुइंग/ अप्पेरिंग भाईयो और बहनों कल कोर्ट ने बीएड 2012 बैच के समस्त लोगों की TET 2011 की अर्हता को अवैध घोषित कर जल्द से जल्द इनको बाहर करने को कहा है। जिनका बीएड/ बीटीसी को अंतिम परिणाम टीईटी के परिणाम के पहले आया है. उन्ही की नियुक्ति वैध करार दी है ।

कल कोर्ट न० 10 में मा० न्यायाधीश दिलीप गुप्ता जी एवं नीरज तिवारी जी की खंडपीठ ने किए विज्ञान गणित के शिक्षकों की 29000 भर्ती में bed appear करने वाले यानी 2012 bed & 2011 Tet शिक्षकों को बाहर कर दिया है |
29334 समेत 10800,10000,15000,16448 आदि भर्ती को मिलाकर लगभग 30000 से ऊपर बीएड बीटीसी के लोगों की नौकरी पर संकट आ गया है।
लेकिन अभी यह आर्डर केवल 29334 वालों के लिए ही है. आगे मामला बढ़ता है तो बाकि भर्तियों पर भी आंच आ सकती है.
लेकिन अभी कोर्ट का आर्डर रिलीज नहीं हुआ है. 

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates