Advertisement

उत्तराखंड: सीएम निशाने पर तो टीचर से शिक्षा मंत्री ने मांगी माफी

देहरादून : महिला टीचर उत्तरा पंत बहुगुणा से खराब बर्ताव पर हर तरफ फजीहत कराने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। शनिवार को सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने टीचर से संपर्क 

साधा। उन्हें फोन कर बात की। खराब बर्ताव के लिए खेत जताया और उनके मामले में न्याय का आश्वासन दिया। मुमकिन है कि जल्द ही टीचर का सस्पेंशन रद्द हो जाए। दरअसल सीएम द्वारा जनता दरबार में ही महिला टीचर को फटकारने के बाद से उनकी फजीहतों का एक सिलसिला चल पड़ा था।

UPTET news