मित्रों पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज पुशः हम *उत्तर
प्रदेश सरकार के लोकप्रिय माननीय उपमुख्यमंत्री, डॉ दिनेश शर्मा जी* से
मिले। तथा *शिक्षा मित्रों के भविष्य को लेकर स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह
किया।*
*जिस पर माननीय उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा जी ने आश्वस्त किया कि आपकी ही मांगों के अनुसार हमारी सरकार शिक्षामित्रों का हित और भविष्य सुरक्षित करने के लिए वचनबद्ध है। और इसके लिए शासन में व्यापक तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षामित्र परेशान व हताश न हों, हमने शिक्षामित्रों के संबंध में "रिपोर्ट उच्च स्तर को सौंप दी है" और जितना हमसे संभव हो सका है, उससे कहीं अधिक आप लोगों का पक्ष रखा है। जल्दी ही खुशियां आप सबके आंगन में पसरेंगी।*
इसलिए शिक्षामित्र थोड़ा धैर्य एवं एवं संयम से काम लें। उनका भविष्य हर हाल में सुरक्षित किया जाएगा। और शिक्षामित्र किसी भी तरह से राजनीति के शिकार होने से बचें।
मित्रों हमारा संगठन *आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन* आप सबके भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित कराने हेतु एक लंबे समय से प्रयासरत है। और हमें पूर्ण विश्वास हो गया है कि आने वाला समय हम सबके लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है। ऐसे संकेत हमें मिल चुके हैं। लेकिन अभी इसके बारे में ना तो आप लोग किसी माध्यम से पूछेंगे, न ही कॉल और ना ही व्हाट्सएप मैसेज द्वारा पूछें। क्योंकि यह बता पाना संभव नहीं होगा।
आज *माननीय उपमुख्यमंत्री महोदय* से मिलने वालों में हमारे
साथ विमल त्रिपाठी जी, राजेश पाठक जी, महोबा से तथा अनूप मिश्रा जी,
चित्रकूट से मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इसी के साथ........
जय शिक्षक......
जय शिक्षा मित्र......
जय शिक्षा मित्र......
आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,
लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ,
प्रान्तीय प्रवक्ता,
आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश।
सय्यद जावेद मियाँ,
प्रान्तीय प्रवक्ता,
आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश।
0 Comments