*सीबीआई जांच के खिलाफ केस रिपोर्ट-*
➡सरकार की तरफ से एडवोकेट जनरल बहस में मौजूद रहे। एडवोकेट जनरल ने सीबीआई जाँच मामले में कोर्ट से भरपूर स्टे मांगा। लेकिन कोर्ट ने सिंगल बेंच के आदेश में सरकार को कोई राहत नही दी और न ही जांच में कोई स्टे दिया। सिर्फ अगली तारीख 27 नवम्बर मुकर्रर कर दी।
➡टीम रिज़वान अंसारी की तरफ से सीनियर वकील मल्होत्रा जी, उपेंद्र नाथ मिश्रा जी और अमित भदौरिया जी ने सरकार की सभी दलीलों को काट दिया।
*➡अब सीबीआई जांच सुनिश्चित है। फ़र्ज़ी वालो की नींद अब जल्द ही खत्म होगी। विदित रहे कि 26 नवम्बर को सीबीआई को अपनी फर्स्ट प्रोग्रेस रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करनी है।*
©टीम रिज़वान अंसारी।
➡सरकार की तरफ से एडवोकेट जनरल बहस में मौजूद रहे। एडवोकेट जनरल ने सीबीआई जाँच मामले में कोर्ट से भरपूर स्टे मांगा। लेकिन कोर्ट ने सिंगल बेंच के आदेश में सरकार को कोई राहत नही दी और न ही जांच में कोई स्टे दिया। सिर्फ अगली तारीख 27 नवम्बर मुकर्रर कर दी।
➡टीम रिज़वान अंसारी की तरफ से सीनियर वकील मल्होत्रा जी, उपेंद्र नाथ मिश्रा जी और अमित भदौरिया जी ने सरकार की सभी दलीलों को काट दिया।
*➡अब सीबीआई जांच सुनिश्चित है। फ़र्ज़ी वालो की नींद अब जल्द ही खत्म होगी। विदित रहे कि 26 नवम्बर को सीबीआई को अपनी फर्स्ट प्रोग्रेस रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करनी है।*
©टीम रिज़वान अंसारी।