प्रयागराज : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने बीटीसी 2013 और 2015
बैच के अभ्यर्थियों को राहत देते हुए बैक पेपर के परिणाम रविवार को जारी
कर दिए। जिनका अंतिम परिणाम निकल आया है वे अब 69000 पदों पर हो रही शिक्षक
भर्ती में शामिल हो सकते हैं।
परिणाम वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिया गया है।
परिणाम के अनुसार बीटीसी प्रशिक्षण बैच-2013 तीसरे सेमेस्टर (अवशेष/आंशिक) परीक्षा 2018 में शामिल 42 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 17 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो सके, पांच का परीक्षाफल अपूर्ण है। सेवारत बीटीसी (मृतक आश्रित) प्रशिक्षण तीसरे सेमेस्टर (अवशेष/आंशिक) दो अभ्यर्थी शामिल हुए थे, इनमें एक उत्तीर्ण हो सका और एक का परीक्षाफल अपूर्ण है। प्रशिक्षण बैच 2014 के तीसरे सेमेस्टर (अवशेष) में शामिल 15 अभ्यर्थियों में 11 पास हो पाए। प्रशिक्षण बैच 2014 के तीसरे सेमेस्टर (आंशिक) में शामिल 112 अभ्यर्थियों में 78 उत्तीर्ण हो सके और एक का परीक्षाफल अपूर्ण है। प्रशिक्षण बैच 2015 तीसरे सेमेस्टर (अवशेष) में 978 अभ्यर्थी के सापेक्ष 492 पास हो सके और 30 का परिणाम अपूर्ण है। प्रशिक्षण बैच 2015 तीसरे सेमेस्टर (आंशिक) में शामिल 12884 के सापेक्ष 10778 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।
अप्रशिक्षित व स्नातक शिक्षामित्रों के पत्रचार बीटीसी द्विवार्षिक पाठ्यक्रम परीक्षा 2018 के पहले चरण चौथे सेमेस्टर में दो अभ्यर्थी शामिल रहे जिनके परिणाम अपूर्ण हैं। दूसरे चरण के चौथे सेमेस्टर में शामिल दो अभ्यर्थियों में एक उत्तीर्ण हो सका एक का परीक्षाफल अपूर्ण है। तीसरे चरण के चौथे सेमेस्टर में 29 अभ्यर्थी शामिल हुए जिसमें तीन उत्तीर्ण हो सके और 17 के परिणाम अपूर्ण हैं। समाज कल्याण शिक्षामित्रों के पत्रचार बीटीसी द्विवार्षिक पाठ्यक्रम परीक्षा 2018 के चौथे सेमेस्टर में 26 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें पांच उत्तीर्ण हो सके और 17 के परिणाम अपूर्ण हैं।
परिणाम वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिया गया है।
परिणाम के अनुसार बीटीसी प्रशिक्षण बैच-2013 तीसरे सेमेस्टर (अवशेष/आंशिक) परीक्षा 2018 में शामिल 42 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 17 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो सके, पांच का परीक्षाफल अपूर्ण है। सेवारत बीटीसी (मृतक आश्रित) प्रशिक्षण तीसरे सेमेस्टर (अवशेष/आंशिक) दो अभ्यर्थी शामिल हुए थे, इनमें एक उत्तीर्ण हो सका और एक का परीक्षाफल अपूर्ण है। प्रशिक्षण बैच 2014 के तीसरे सेमेस्टर (अवशेष) में शामिल 15 अभ्यर्थियों में 11 पास हो पाए। प्रशिक्षण बैच 2014 के तीसरे सेमेस्टर (आंशिक) में शामिल 112 अभ्यर्थियों में 78 उत्तीर्ण हो सके और एक का परीक्षाफल अपूर्ण है। प्रशिक्षण बैच 2015 तीसरे सेमेस्टर (अवशेष) में 978 अभ्यर्थी के सापेक्ष 492 पास हो सके और 30 का परिणाम अपूर्ण है। प्रशिक्षण बैच 2015 तीसरे सेमेस्टर (आंशिक) में शामिल 12884 के सापेक्ष 10778 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।
अप्रशिक्षित व स्नातक शिक्षामित्रों के पत्रचार बीटीसी द्विवार्षिक पाठ्यक्रम परीक्षा 2018 के पहले चरण चौथे सेमेस्टर में दो अभ्यर्थी शामिल रहे जिनके परिणाम अपूर्ण हैं। दूसरे चरण के चौथे सेमेस्टर में शामिल दो अभ्यर्थियों में एक उत्तीर्ण हो सका एक का परीक्षाफल अपूर्ण है। तीसरे चरण के चौथे सेमेस्टर में 29 अभ्यर्थी शामिल हुए जिसमें तीन उत्तीर्ण हो सके और 17 के परिणाम अपूर्ण हैं। समाज कल्याण शिक्षामित्रों के पत्रचार बीटीसी द्विवार्षिक पाठ्यक्रम परीक्षा 2018 के चौथे सेमेस्टर में 26 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें पांच उत्तीर्ण हो सके और 17 के परिणाम अपूर्ण हैं।
0 Comments