Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कैबिनेट की बैठक खत्म, देखें किन प्रस्तावों पर लगी मुहर, लोक भवन में मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता

सीएम ने यूपी को सौभाग्यशाली घोषित किया
➡सीएम की कैबिनेट मीटिंग में जिले स्तर पर 75 मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिकरण की स्थापना संबंधी प्रस्ताव पास हुआ।

➡24 करोड़ रुपये की लागत से अधिकरण का निर्माण और संचालन होगा 100 करोड़ रुपये गौवंश आश्रय स्थल के लिए स्थानीय निकायों को जारी किया गया है।
➡एसपी सिंह बघेल ग्रामीण और शहरी निकायों और पंचायतों में स्थाई गौवंश आश्रय स्थल स्थापना और संचालन संबंधी नीति को मंजूरी दी गई।

➡ग्रामीण और शहरी निकायों अजर पंचायतों में स्थाई गौवंश आश्रय स्थल स्थापना और संचालन संबंधी नीति को मंजूरी दी गई।
➡यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ायन मे निदेशक या सचिव पद के लिए शासनादेश में संसोधन का प्रस्ताव पास हुआ। यूपी सतर्कता अधिष्ठान के 10 सेक्टर्स को थाना घोषित किये जाने संबंधी प्रस्ताव पास हुआ।
➡80 से 100 फीसदी विकलांगता पर 20 लाख रुपये।
➡70 से 80 फीसदी विकलांगता पर 15 लाख रुपये।
➡50 से 70 फीसदी विकलांगता से 10 लाख रुपये अनुग्रह सहायता राशि शासन स्तर पर देने का प्रस्ताव पास हुआ।
➡पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान अपंगता होने पर अनुग्रह सहायता देने संबंदी प्रस्ताव पास हुआ।
➡इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन लखनऊ में निदेशक/सचिव पद की भर्ती व्यवस्था में संशोधन पर भी फैसला लिया गया। इस पद के लिए पहले आयु सीमा 45 से 57 वर्ष थी, जिसे 45 से 55 किया गया है।
➡सिद्धार्थनगर जिले की नगर पंचायत शोहरतगढ़ के सीमा विस्तार के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है।
➡योगी सरकार में 94 लाख बिजली कनेक्शन हुए। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग को बधाई दी। सीएम ने यूपी को सौभाग्यशाली घोषित किया।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts