टेट अपीयरिंग विवाद सुप्रीम कोर्ट*मित्रो उत्तर प्रदेश सरकार ने टेट अपीयरिंग विवाद में ब्रीफ सिनोप्सिस फ़ाइल कर दी गईं हैं सरकार ने 10 पेज की ब्रीफ सिनोप्सिस फ़ाइल की है जैसा कि आप सभी अवगत है कि टेट इनवैलिड विबाद से 50 से 60 हजार शिक्षक प्रभावित हो रहे है सरकार ने अपने काउंटर के अकॉर्डिंग ही ब्रीफ फ़ाइल की है जिसमे सरकार ने सभी शिक्षकों की जॉब बचाने की कोशिश की है*
*सरकार ने बोला है कि उसके यूपीटेट के जीओ कही भी चैलेन्ज नही किये गए*
*सरकार ने एनसीटीई और यूपीटेट के जीओ की इंडेक्स भी ब्रीफ में लगाई है*
*सरकार ने साथ ही बोला है कि NCTE ने अब तक कही भी PURSUING को डिफाइन नही किया है सरकार ने पुरसुइंग को अपने तरीके से डिफाइन करते हुए टेट एग्जाम कंडक्ट कराया*
*सरकार ने लिखा है कि 2011 से 2017 टेट में अब तक लगभग 902012 लोग टेट पास हुए है उपरोक्त टेट से 152000 शिक्षक विभिन्न भर्तियो से नियुक्त हुए है जोकि उसके नियमो के मुताबिक सही है*
*सबसे महत्वपूर्ण बात हाई कोर्ट ने अपने आदेश में बोला था कि टेट के रिजल्ट से पहले बीएड/बीटीसी का रिजल्ट आना चाहिए क्योंकि अगर ऐसा नही हुआ तो कई ऐसे लोग जॉब पा जायेगे जो बीएड/बीटीसी प्रशिक्षण में फेल हो गए हो इस पर सरकार ने बोला है कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जॉब नही पाया है जो बीएड/बीटीसी फेल हो उसकी सभी नियुक्तिओ मे वही लोग नियुक्त है जो सभी योग्यताएं पूरी करते है*
*वृजेन्द्र कश्यप*
*टीम बीएड2011-12*
*टीम बीएड2011-12*
0 Comments