Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आज कोर्ट न0-23 में 69000 शिक्षक भर्ती में अवैध पासिंग मार्क से सम्बंधित मामले की लंच बाद सुनवाई नियत, टीम रिजवान ने तैयारी पूर्ण

आज कोर्ट न0-23 में 69000 शिक्षक भर्ती में अवैध पासिंग मार्क से सम्बंधित मामले की लंच बाद सुनवाई नियत, टीम रिजवान ने तैयारी पूर्ण
*●●● BIG BREAKING ●●●*

आज कोर्ट न0-23 में 69000
शिक्षक भर्ती में अवैध पासिंग मार्क
से सम्बंधित मामले की लंच बाद
सुनवाई नियत है।
जैसा कि आप सभी को पहले ही
बताया गया था टीम एक सधे हुए
प्लान के साथ इस लड़ाई को अंजाम
तक पहुंचाएगी।
इसी अनुक्रम में आज अवैध पासिंग
मार्क को निस्तोनाबूत करने के लिए
टीम आज इलाहाबाद खण्डपीठ के
*टॉप मोस्ट सीनियर कॉउंसिल*
*"श्री राधाकांत ओझा जी"*
को उतार रही है।

टीम इस रणनीति पर पूर्व से प्लान
फिक्स करके चल रही थी,जिसे
आज मूर्त रूप देने का समय आ गया।
*श्री आर0के0 ओझा जी लखनऊ खण्डपीठ पहुंच चुके है।* ओझा जी
की ब्रीफिंग का कार्य विगत कई
दिनों से गतिमान था। पूरी ब्रीफिंग
हमारे कॉउंसिल श्री अमित भदौरिया
जी के द्वारा सम्पन्न हुई। ओझा जी आज टीम की तरफ से बहस करेंगे।

*जीत के इस मुकाम पर टीम रिज़वान अंसारी ही अपना ध्वज पताका फहराएगी।*



®टीम रिज़वान अंसारी।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts