नई दिल्ली: टीईटी इनवैलिड मामले की सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट नम्बर 5 में आइटम नंबर 18 पर सुनवाई आज, टेट अपीयरिंग मामले की सुनवाई में टीम की तरफ से निम्न एडवोकेट्स कोर्ट रूम में रहेंगे उपस्थित
*सुप्रीम कोर्ट अपडेट* 👉👉
*आज टेट अपीयरिंग मामले की सुनवाई में टीम की तरफ से निम्न एडवोकेट्स कोर्ट रूम में उपस्थित रहेंगे*
1 *सी. अर्यमा सुंदरम*
(भारत के टॉप 5 सीनियर वकील में से एक, इनके केस जीतने की रेटिंग सबसे अधिक है।
इंडिया के कई हाई प्रोफाइल मैटर जैसे अनिल अम्बानी, BCCI एवं बहुचर्चित एस. रंगराजन - freedom of Speach and Expression केस को रिप्रेजेंट कर चुके हैं)
2. सीनियर लॉयर- *पी. एस. पटवालिया*
(सर्विस मैटर के ONE OF THE BEST लॉयर)
3. *आर. वेंकट रमणी*
(UP बेसिक सर्विस रूल के विद्वान सीनियर अधिवक्ता एवं लॉ कमीशन के पूर्व सदस्य)
4. सीनियर लॉयर *वी. शेखर*
(बेस ऑफ़ सिलेक्शन की लड़ाई में मिली जीत में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है, सर्विस मैटर के मंझे हुए लॉयर)
5. *R K सिंह*
(बेसिक सर्विस एवं NCTE के हर बारीक पहलू के जानकार एवं Base of Selection जैसे पेचीदा मामले में हमें जीत दिलाने वाले अधिवक्ता)
बीटीसी अनिल राजभर टीम से
सीनियर एडवोकेट
सलमान खुर्शीद जी
पल्लव सिसोदिया जी
बीटीसी आवेश विक्रम सिंह टीम की तरफ से
सीनियर एडवोकेट एवम पूर्व मुख्य न्यायाधीश छत्तीसगढ़ यतीन्द्र सिंह जी कोर्ट में उपस्थित रहेंगे
वृजेन्द्र कश्यप
*टीम बीएड 2011-12*