Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 शिक्षक भर्ती के कटऑफ मामले में आज हुई कोर्ट में सुनवाई के विस्तृत सार

⚖Detailed Court Room Report:04.02.19⚖

*In The Matter Of Passing Mark Concern In 69000 Teachers Recruitment*


आज 2:30 बजे 69000 शिक्षक भर्ती में अवैध पासिंग मार्क मामला टेक अप हुआ जो लगातार 4 बजे तक सुना गया। शुरुवात में H.G.S. परिहार में अपनी शेष बहस पूरी की।

इसके तुरंत बाद हमारी तरफ से इंगेज सीनियर और तेज तर्रार एडवोकेट उपेंद्र नाथ मिश्र ने अपनी बेदाग बहस शुरू की। *उन्होंने कोर्ट को बताया कि किस प्रकार 1999 से शिक्षामित्र को कैसे अप्पोइन्ट किया गया। जो भी शिक्षामित्र बना था वो पूरे ग्राम का सबसे योग्य और मेरिट धारी व्यक्ति था। आज अयोग्य कैसे??*
*RTE एक्ट की वजह से पर्याप्त अहर्ता न होने से शिक्षामित्र का समायोजन निरस्त हुआ,अयोग्यता की वजह से नही। जब ये पढ़ाने लायक थे तभी सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें भारांक रूपी उपहार दिया।*
सरकार शिक्षामित्रों को भारांक देकर कोई एहसान नही कर रही।

कोर्ट ने उपेंद्र मिश्रा के आर्ग्युमेंटस को नोट किया। चूंकि आज उपेंद्र मिश्रा को बोलने का समय कम मिल पाया इसलिए कल भी लगातार बोलेंगे।
कल उपेंद्र मिश्रा की बहस का बिंदु तमाम ऑर्डर्स/जजमेंट/साक्ष्य रहेंगे जो इस कटऑफ को ध्वस्त करने के लिए पर्याप्त हैं।

इसके बाद टीम के मोस्ट सीनियर *जयदीप नारायण माथुर साहब* ऑन दि मेरिट बहस करेंगे। सम्भवतः 06 फरवरी को ये स्पष्ट हो जाएगा कि केस कब फाइनल होगा?

टीम कल की सुनवाई में अत्यधिक व्यस्तता की वजह आडियो जारी कर पाने में सक्षम नही है। कल 05 फरवरी को विस्तृत आडियो आप सभी के सूचनार्थ सादर प्रस्तुत किया जाएगा।।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts