Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 शिक्षक भर्ती मामले में लखनऊ खंडपीठ-कट ऑफ कोर्ट अपडेट बीएड-बीटीसी की कलम से

13 फरवरी 2019 को सुनवाई करते हुए जस्टिस राजेश चौहान जी ने सरकार का पक्ष रख रहे श्री चंद्रा साहब(वरिष्ट अधिवक्ता) जी से पूछा था क्या कोई मीटिंग हुई थी अधिकारियों की कट-ऑफ 60%-65% तय
करने हेतु  उसपे जवाब देते हुए चंद्रा जी ने बोला था इस बारे में अभी जानकारी नही... न्यायाधीश श्री चौहान जी ने सरकार से अगर मीटिंग हुई तो उसके कागजात के साथ साक्ष्य के साथ आज के बहस के लिए बुलाया था...

उसी लेटर को कोर्ट के सामने प्रशांत चंद्रा साहब ने उपलब्ध कराया जिसपे अधिकारियों के हस्ताक्षर एव एक्सपर्ट कमेटी के हस्ताक्षर मौजूद है....उसे विपक्ष ने फर्जी करार दे दिया...चौहान साहब ने विपक्ष से पूछा तो इसका सबूत की यह फर्जी दस्तावेज है। तो विपक्ष कोई तर्क नही दे सका.... उनका कहना इसे पहले क्यो नही दिखाया पक्ष ने....साहब जब कोर्ट को जरूरत महसूस हुई तो हमने उपब्ध करवाया...बहस पूरी नही हुई... इसलिए 19 फरवरी को अवकाश है ऐसे में बुधवार को नो फ्रेश केश डे में सुबह 10:15 से लगा है। आशा करते है उस दिन फाइनल आर्डर रिजर्व हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts