बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित 29529 शिक्षकों को वेतन जारी हो चुका है। भर्ती के तहत शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर 2018 को पूरे प्रदेश में 40 हजार से अधिक नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए थे। इनमें से 39779 ने कार्यभार ग्रहण किया और अब तक 29691 शिक्षकों के शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन हो चुका है।.
अपर शिक्षा निदेशक शिविर ललिता प्रदीप ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर 29 अप्रैल तक वेतन भुगतान की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अब तक की सूचना के मुताबिक बहराइच में सर्वाधिक 1389 शिक्षकों को वेतन भुगतान हुआ है। फतेहपुर में 1100, सिद्धार्थनगर 898, बाराबंकी 878, सीतापुर 778, सोनभद्र 775, चंदौली 774, उन्नाव 767, बिजनौर 748, श्रावस्ती 712, बलिया में 700 शिक्षकों को वेतन दिया जा चुका है। कई शिक्षक का सत्यापन नहीं होने के कारण बिना वेतन के पढ़ा रहे थे।.
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
अपर शिक्षा निदेशक शिविर ललिता प्रदीप ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर 29 अप्रैल तक वेतन भुगतान की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अब तक की सूचना के मुताबिक बहराइच में सर्वाधिक 1389 शिक्षकों को वेतन भुगतान हुआ है। फतेहपुर में 1100, सिद्धार्थनगर 898, बाराबंकी 878, सीतापुर 778, सोनभद्र 775, चंदौली 774, उन्नाव 767, बिजनौर 748, श्रावस्ती 712, बलिया में 700 शिक्षकों को वेतन दिया जा चुका है। कई शिक्षक का सत्यापन नहीं होने के कारण बिना वेतन के पढ़ा रहे थे।.
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
0 Comments