आज दिनांक 26 : 08 : 2019 को अपग्रेड पैराटीचर (124) शिक्षामित्र केश के लिए आते विपक्षी पार्टीयों ने कोर्ट से काउंटर एफिडेविट फाईल करने के लिए समय मांगा जिस पर कोर्ट सख्त होते हुए केवल तीन(3) सप्ताह का समय विपक्षी को दिया और एक
सप्ताह के बीच ज़बाब का जबाव फाइल करने के लिए शिक्षा मित्र ,(अपग्रेड पैराटीचर)(124) के अधिवक्ता श्री आर0के0शुक्ल वह अन्य को दिया ज्ञातव्य है कि इस दौरान(2) दो. (आई०ए०)(ia) पर बहस की कोशिश किया गया जिस पर कोर्ट ने इन्कार कर दिया। अतः अब स्पष्ट है कि कोर्ट सख्त है ऐसी दशा में अगली डेट 25:09:2019 जब आयेगी तो सुनवाई लगातार होगी हम लोगों को लगातार 4-6 सुनवाई का इंतजाम कर तैयारी पूरी रखने की आवश्यकता महसूस हो रही है।
सप्ताह के बीच ज़बाब का जबाव फाइल करने के लिए शिक्षा मित्र ,(अपग्रेड पैराटीचर)(124) के अधिवक्ता श्री आर0के0शुक्ल वह अन्य को दिया ज्ञातव्य है कि इस दौरान(2) दो. (आई०ए०)(ia) पर बहस की कोशिश किया गया जिस पर कोर्ट ने इन्कार कर दिया। अतः अब स्पष्ट है कि कोर्ट सख्त है ऐसी दशा में अगली डेट 25:09:2019 जब आयेगी तो सुनवाई लगातार होगी हम लोगों को लगातार 4-6 सुनवाई का इंतजाम कर तैयारी पूरी रखने की आवश्यकता महसूस हो रही है।
0 Comments