Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

31 जुलाई 2019 का आदेश 22211 पद अभी अवशेष हैं 68500 शिक्षक भर्ती में , पढ़ें आदेश का मुख्य सार हिंदी में

31 जुलाई 2019 का आदेश 22211 पद अभी अवशेष हैं 68500 में
High court Allahabad Court No - 39


आज  68500 के केस की सुनवाई करते हुए *जस्टिस नीरज तिवारी* की खंडपीठ ने निम्नलिखित आदेश दिए ÷

*1*.  परीक्षा नियामक प्राधिकरण के सचिव आज कोर्ट में उपस्थित होकर कोर्ट को बताया कि *कुल 22212* सीटे अभी भी रिक्त है।

*2* . और याचिका कर्ता मात्र 300 से 350 है। अतः सबको पास करके नैकरी दी जाए। 🙏🏽

*3* .इसके लिए कोर्ट ने pnp को एक चार्ट तैयार करने को कहा जिसमे पुनर्मूल्यांकन वाले और बिना पुनर्मूल्यांकन की सूची तैयार कर उनका रिजल्ट जारी करने को कहा।
कोर्ट पूरी तरह से याचिकाकर्ता की समस्याओं को संज्ञान में लिया ।
*PNP को आखिरी मौका दिया है।* और सचिव PNP को 14 को  कोर्ट में पेश होने को कहा है।

अतः यह निष्कर्ष निकलता है कि केवल उन्हीं को लाभ मिलेगा जो लोग रिट याचिका दायर करेंगे। और 14 अगस्त से पहले । और अब सब लोग पास होंगे। आगामी 14 दिन का इंतजार करें।

 *14 अगस्त को PNP की तरफ से maximum संभावना है कि इलहाबाद में एक हलफनामा दे दे और सभी 350 से 400 याची को पास स्वीकार कर ले ।*

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

Random Posts