69000 शिक्षक भर्ती मुद्दा ए कटऑफ: लीगल अपडेट Shivendra Pratap Singh 1 अगस्त 2019

*👉आज कोर्ट नम्बर 1 में नियत सुनवाई पुरानी बेंच के सम्मुख ही होगी ।*
*बेंच और जज का ना बदलना केस के लिए थोड़ा फायदेमंद हो सकता है क्योंकि नए जज के सामने पुनः नए सिरे से वही सब बातें विपक्ष के वकील दोहरा कर समय खराब करने का प्रयास करते ।*


*👉AG सर की उपस्थति के सम्बंध में सरकारी अधिकारियों और चैम्बर स्टाफ के मुताबिक मौजूद रहेंगे । लेकिन जैसा कि अटकलें कुछ अन्य केस में उनकी मौजूदगी की लगाई जा रही हैं उसके अनुसार उनके आने में देरी होती है तो अपने आबद्ध वकील तब तक कोर्ट में अपना सबमिशन रख सकते हैं अगर जज साहब सहमत हुए तो।*

*👉एक जानकारी बस ऐसे ही जागरूकता के लिए साझा कर रहे हैं कि 12460 भर्ती जिसमें 0 जनपद का केस टैग था कई सालों से लटकी हुई थी ।विगत कुछ दिन पहले जैसे ही 0 जनपद केस मुख्य याचिका से हटा केस आगे बढ़ चला ।)यह केवल एक जानकारी मात्र थी भर्ती सम्बंधित साथी जानते रहें ।*

*👉जो केस ऑर्डर भर्ती सम्बंधित हैं मुझे,ऋषभ,गोविंद, विकास भाई या सुनील,अर्पित,आशीष भाई या किसी अन्य को प्रेषित किया होगा आपने तो निश्चिन्त रहिये आपस मे शेयर कर लिया जाता है उनको और आपसी संवाद के साथ उसके पॉइंट्स या पूरा ऑर्डर लीगल कॉपी पर ब्रीफ में दे दिया जाता है । इसके बाद वह सीनियर अधिवक्ता पर निर्भर कि वह किस समय किस तरीके से उसको न्यायालय के सम्मुख रखेंगे ।*

*👉कुछ बड़के नेताओं के चमचे फेसबुक पर लगातार हमें ढूंढ रहे थे और कुछ तो कह रहे थे हमें याद दिलाया जाए 2 को सुनवाई है तो प्यारे चमचों चरणचुम्बन करते रहो, जय जयकार करते रहो लेकिन उस से नौकरी नहीं मिलनी ।*
*नौकरी बेहतर बहस से मिलेगी और बेहतर बहस तब होगी जब सर्विस मैटर के श्रेष्ठ अधिवक्ता माथुर सर भी बहस करें और कालिया सर भी कोर्ट में उपस्थित दर्ज कराएं और अपना लिखित सबमिशन भी दें ।और एक बात माथुर का नाम लो तो कहते हैं तुम्हारे कालिया कहाँ हैं प्रभु कालिया नहीं आ पाए तो कालिया के ना आने के कारण माथुर सर से भी बहस ना कराया जाए यह तो बचकानी बात होगी ???*
*तो प्यारे चमचों जिनकी चाटुकारिता पूरी तन्मयता से करते हो उनसे कहना ये इतना काम भर्ती हित में करवा दें तो तुम्हारी भी नौकरी लग जाएगी और हमारी भी अन्यथा शिवेंद्र को गाली देने से हासिल कुछ नही होगा शिवेन्द्र अपनी हरसम्भव कोशिश पहले भी करता रहा है आगे भी करेगा ।*


*👉कल इसके पहले विरोधी अनर्गल विलाप करें कि मैं नहीं समय से पहुँचा, मैं स्वयं आप सबसे साझा कर ले रहा हूँ मेरा इफको का एग्जाम सुबह के 2 घण्टे है उसके बाद मैं न्यायालय की सुनवाई में पहुँचूँगा तब तक टीम की तरफ से एक भाई कोर्ट में मौजूद रहेंगे और सुनवाई की सूचना आप सबसे साझा करते रहेंगे ।*

*👉टीम की ओर से मौजूद वकीलों के पैनल में सीनियर अधिवक्ता अनिल तिवारी सर, डीपी शुक्ला सर, अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी सर, ओ पी तिवारी सर, इन वकीलों का कंफर्म है और*
*(टॉप मोस्ट सीनियर S.K कालिया सर अगर स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं नहीं रही तो मौजूद रहेंगे ।)*

*👉याची समूहों में लगातार सुनवाई सम्बन्धी सूचनाएं और भर्ती सम्बन्धी अपडेट देते रहेंगे लेकिन बाहर की बदजुबानी से दूर रहने के लिए फेसबुक और यूट्यूब से थोड़ी दूरी बनाकर चल रहे हैं एक बार मिलकर नियुक्ति ले ली जाए उसके बाद तमाम लोगों के जलन के बाद भी संवाद के सभी माध्यमों का इस्तेमाल जारी रखा जाएगा ।*
*👉किसी को मुझसे कोई जानकारी लेनी हो या अपनी बात रखनी हो तो व्हाट्सएप्प 📲8004007496 पर कर सकता है क्योंकि खिलाफ भड़काने वाले हजार बड़के मठाधीश बैठे हैं तो गुमराह होने के बजाय अपना प्रश्न लिख कर भेज दीजिएगा जवाब दे दिया जाएगा ।*
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/