Advertisement

BLO डयूटी विशेष:- राइट टू एजुकेशन एक्ट के सेक्शन 27 का सीधा उल्लंघन, पढें हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट के आर्डर

Blo डयूटी विशेष

राइट टू एजुकेशन एक्ट के सेक्शन 27 का सीधा उलंघन करता है।

2007 में सुप्रीम कोर्ट के st. Maries school vs eci के लैंडमार्क आदेश के क्रम मे ये सेक्शन बनाया गया था।

फिर alld हाई कोर्ट की एक pil सुनीता शर्मा एंड स्टेट ऑफ यू पी में एक arf आदेश के क्रम मे अब तक सभी रेगुलर शिक्षक को स्टे आर्डर मिल जाता है।

Blo ड्यूटी के लिए रेगुलर टीचर्स के ऊपर कोई कार्यवाही हुई या कार्य लिया गया तो कुछ आदेश दे रहा हु आप की रक्षा और ताव के साथ सेवा कर सकते है।

सामान्य हाई कोर्ट के वक़ील भी आप को स्टे आर्डर दिलवा सकते है। बस आप का लोकस रहे।

फिर भी sdm या तहसीलदार अपनी पावर की हेकड़ी दिखाए तो अपने नाम का एक आदेश हाई कोर्ट से ले ले। जीवन भर की बीमा योजना जैसा सुरक्षा करेगी। ग्रुप बना के  कोर्ट जाएंगे तो लागत कम आएगी।

धन्यवाद

बाहुबली टीम










UPTET news